Advertisement

दूषित पानी को लेकर हरियाणा-राजस्थान पुलिस आमने-सामने, रेवाड़ी की सीमा में भिवाड़ी पुलिस ने लगाए बैरिकेड्स

हरियाणा में रेवाड़ी जिले से लगते धारूहेड़ा-भिवाड़ी बॉर्डर पर दूषित पानी को लेकर विवाद और ज्यादा बढ़ रहा है. रेवाड़ी-पलवल नेशनल हाईवे-919 पर राजस्थान पुलिस की तरफ से बैरिकेड्स लगाकर हरियाणा की तरफ से आने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया था. इस बीच धारूहेड़ा थाने के ASI रविकांत अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे.

दूषित पानी को लेकर हरियाणा-राजस्थान पुलिस आमने-सामने. दूषित पानी को लेकर हरियाणा-राजस्थान पुलिस आमने-सामने.
देशराज सिंह चौहान
  • रेवाड़ी,
  • 22 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:32 PM IST

हरियाणा में रेवाड़ी जिले से लगते धारूहेड़ा-भिवाड़ी बॉर्डर पर दूषित पानी को लेकर विवाद और ज्यादा बढ़ रहा है. हरियाणा की तरफ से रैंप बनाने और नाले बंद करने के बाद राजस्थान की तरफ से हाईवे और आम रास्तों को बंद कर दिया गया. इतना ही नहीं हरियाणा की सीमा के अंदर बैरिकेड्स लगा दिए गए. इसके बाद हरियाणा पुलिस के भी तेवर गर्म हो गए. दोनों राज्यों के पुलिसकर्मियों के बीच तीखी बहस हुई. 

Advertisement

दरअसल, रेवाड़ी-पलवल नेशनल हाईवे-919 पर महेश्वरी गांव के पास राजस्थान पुलिस की तरफ से बैरिकेड्स लगाकर हरियाणा की तरफ से आने वाले वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया था. इस बीच धारूहेड़ा थाने के ASI रविकांत अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने राजस्थान पुलिसकर्मियों से हाईवे की सड़क को अवरुद्ध करने का कारण पूछा. 

यह भी पढ़ें: हिमाचल: हमीरपुर के दर्जनों गांवों में दूषित पानी की सप्लाई से हड़कंप, 500 से अधिक लोग अस्पताल में भर्ती

इसको लेकर राजस्थान पुलिस के कर्मचारियों ने राजस्थान की सीमा पर बैरिकेड्स लगाए जाने की बात कही. जबकि वह जगह हरियाणा राज्य की सीमा में होने की वजह से सेक्टर-6 थाना के क्षेत्र में आती है. राजस्थान पुलिस द्वारा सड़क को राजस्थान की सीमा में 3 फीट मिट्टी डालकर बंद किए जाने व उस मिट्टी को वाहनों के आवागमन से हट जाने की संभावना के चलते 500 मीटर पहले हरियाणा की सीमा में बैरिकेड्स लगाकर वाहनों को डायवर्ट करना शुरू कर दिया था.

Advertisement

इससे हाईवे की सड़क पर जाम की स्थिति बन गई. सूचना पर पहुंची सेक्टर-6 थाना पुलिस ने हाईवे की सड़क पर लगे बैरिकेड्स व कुर्सियों को हटाकर सड़क पर आवागमन के लिए शुरू कराया. अब राजस्थान के भिवाड़ी क्षेत्र में 1 किलोमीटर तक पानी फैल गया है.

धारूहेड़ा से भिवाड़ी या भिवाड़ी से धारूहेड़ा की तरफ अगर किसी को 100 मीटर दूर भी जाना है तो उसे करीब 5 किलोमीटर आसपास के गांव से होकर आना जाना पड़ रहा है. स्थानीय लोग इस समस्या को 7 महीने से झेल रहे हैं. बाहर से आए लोगों को इधर-उधर गांव में भटकते हुए देखा जा सकता है.

भिवाड़ी के दूषित पानी को हरियाणा के गांव, कॉलोनियों व धारूहेड़ा नगर पालिका क्षेत्र में आने से रोकने के लिए रेवाड़ी जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद नजर आ रहा है. वहीं, राजस्थान के भिवाड़ी में हो रहे भारी जलभराव के कारण वहां प्रशासन की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं, क्योंकि वो दूषित पानी को लेकर अभी तक कोई रोकथाम नहीं कर पाया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement