Advertisement

दिल्ली-जयपुर हाइवे पर 20 मिनट के अंदर 4 पेट्रोल पंप पर लूट, फायरिंग से दहशत

रेवाड़ी जिले में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बदमाशों ने 20 मिनट के अंदर 4 पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने फायरिंग भी की और 1.22 लाख रुपए लूट ले गए. फायरिंग में पेट्रोल पंप का एक सेल्समैन छर्रे लगने से घायल भी हो गया.

प्रतीकात्मक तस्वीर प्रतीकात्मक तस्वीर
aajtak.in
  • रेवाड़ी,
  • 12 दिसंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:18 AM IST

हरियाणा के रेवाड़ी जिले में दिल्ली-जयपुर हाइवे पर बदमाशों ने 20 मिनट के अंदर 4 पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया. बदमाशों ने फायरिंग भी की और 1.22 लाख रुपए लूट ले गए. फायरिंग में पेट्रोल पंप का एक सेल्समैन छर्रे लगने से घायल भी हो गया. एक साथ 4 पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया.

Advertisement

रेवाड़ी पुलिस के मुताबिक, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर स्विफ्ट कार में सवार चार युवकों ने सबसे पहले शिव पेट्रोल पंप पर धावा बोला और कार से उतरते ही बदमाशों ने सेल्समैन पर पिस्तौल तान दी. बदमाशों ने दो राउंड फायरिंग भी की. बदमाश सेल्समैन से 40 हजार रुपये छीने कर फरार हो गए. फायरिंग के दौरान छर्रा लगने से सेल्समैन घायल हो गया.

इसके बाद बदमाश शहीद बिजेंद्र सिंह पेट्रोल पंप पहुंचे और वहां भी पिस्तौल दिखा कर सेल्समैन से 27 हजार रुपये छीन लिए. फिर नायरा पेट्रोल पंप से दस हजार रुपये व मनोहर पेट्रोल पंप से 50 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए. बदमाशों ने महज 20 मिनट के अंदर चार पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement