Advertisement

Rohtak: गन्ने से लदी ट्रॉली में टकराकर कार के उड़े परखच्चे, तीन की मौके पर मौत

रोहतक में भिवानी रोड (Bhiwani Rohtak Accident) पर एक तेज रफ्तार कार गन्ने से लदी ट्रॉली में टकरा गई. यह हादसा इतना भीषण था कि तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल है.

गन्ने से लदी ट्रॉली में टकराकर कार के उड़े परखच्चे, तीन की मौत.  (Symbolic image) गन्ने से लदी ट्रॉली में टकराकर कार के उड़े परखच्चे, तीन की मौत. (Symbolic image)
aajtak.in
  • रोहतक,
  • 06 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:24 AM IST
  • रोहतक भिवानी रोड पर लाहली के पास हुआ हादसा
  • एक युवक गंभीर घायल, पीजीआई में कराया भर्ती

रोहतक भिवानी रोड पर लाहली गांव के पास भीषण सड़क हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार कार गन्ने से भरी ट्रॉली में जाकर टकरा गई. इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले का जायजा लिया. पुलिस ने तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेज दिए हैं. 

Advertisement

एजेंसी के अनुसार, रोहतक भिवानी रोड पर लाहली गांव के पास एक कार गन्ने से भरी ट्रॉली में टकरा गई. हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए. इसमें 3 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे रोहतक पीजीआई में भर्ती कराया गया है. फिलहाल कलानौर थाना पुलिस इस मामले की जांच करने में जुटी हुई है. तीनों शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए रोहतक पीजीआई भेजे हैं. 

अनियंत्रित होकर पीछे से टकराई कार

ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकराने वाली पंजाब नंबर की कार कलानौर की साइड से रोहतक की तरफ आ रही थी. वहीं एक ट्रैक्टर-ट्रॉली गन्ने लादकर रोहतक की तरफ आ रही थी. कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी कि अनियंत्रित होकर उसने ट्रॉली में पीछे से टक्कर मार दी. इससे कार के परखच्चे उड़ गए. 

Advertisement

एक मृतक की नहीं हो सकी शिनाख्त

कार में सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतकों में विवेक नामक एक युवक रोहतक के चुन्नीपुरा का रहने वाला है, जबकि एक युवक पंजाब के जीरकपुर का बताया जा रहा है. तीसरे युवक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है.

घटना की सूचना के बाद कलानौर थाना प्रभारी सुशीला मौके पर पहुंचीं. उन्होंने कहा कि अभी यह नहीं कहा जा सकता कि हादसे के क्या कारण रहे. इस मामले में जांच की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement