Advertisement

राहुल गांधी के करीबी और हरियाणा के दलित चेहरे अशोक तंवर आज थामेंगे अरविंद केजरीवाल का हाथ

अशोक तंवर ने हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था. वे चुनाव से पहले हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष पद से हटाए जाने से नाराज थे. चुनाव में उन्होंने दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी को अपना समर्थन दिया था. इसके बावजूद अशोक तंवर हरियाणा में कांग्रेस को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा पाए.

हरियाणा के दलित नेता अशोक तंवर हरियाणा के दलित नेता अशोक तंवर
मनजीत सहगल
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2022,
  • अपडेटेड 10:10 AM IST
  • हरियाणा चुनाव से पहले दिया था कांग्रेस से इस्तीफा
  • पिछले साल टीएमसी में शामिल हुए थे तंवर

राहुल गांधी के करीबी रहे हरियाणा के दलित नेता अशोक तंवर आज आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं. बताया जा रहा है कि वे आज आप संयोजक अरविंद केजरीवाल से मुलाकात करेंगे और उन्हीं की मौजूदगी में आप का दामन थामेंगे. हालांकि तंवर ने पिछले साल ही कांग्रेस से इस्तीफा देकर टीएमसी का दामन थामा था. 

अशोक तंवर ने अब टीएमसी का साथ छोड़ आम आदमी पार्टी में शामिल होने का फैसला किया है. उधर, आम आदमी पार्टी के लिए भी अशोक तंवर फायदेमंद साबित हो सकता है. दरअसल, पंजाब में सरकार बनाने के बाद से केजरीवाल की पार्टी देश के अन्य राज्यों में पैर पसारने की कोशिश में जुट गई है. ऐसे में आप पड़ोसी राज्य हरियाणा में अशोक तंवर जैसे बड़े चेहरे की तलाश कर रही थी. 

Advertisement

अशोक तंवर कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव, यूथ कांग्रेस के प्रभारी और हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष जैसे अहम पदों पर रह चुके हैं. पूर्व सांसद अशोक तंवर राहुल गांधी के करीबी माने जाते हैं. हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी. इसके बाद उन्होंने टीएमसी का दामन थाम लिया था. पहले माना जा रहा था कि वे हरियाणा में अपने नए मोर्चे का ऐलान कर सकते हैं. 

क्यों दिया था कांग्रेस से इस्तीफा

दरअसल, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और अशोक तंवर के बीच 36 का आंकड़ा रहा है. हुड्डा के दबाव के चलते विधानसभा चुनाव से ठीक पहले अशोक तंवर को हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष के पद से हटाया गया था और कुमारी शैलजा को प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष पद सौंपा गया था. इसके बाद अशोक तंवर ने नाराज होकर पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया था.
 
कांग्रेस छोड़ने के बाद तंवर ने दुष्यंत चौटाला की पार्टी जेजेपी को अपना समर्थन दिया था. इसके बावजूद अशोक तंवर हरियाणा में कांग्रेस को कोई खास नुकसान नहीं पहुंचा पाए. लेकिन अब उन्होंने AAP में शामिल होने का फैसला किया है. सिरसा से सांसद रह चुके अशोक तंवर अजय माकन के दामाद हैं. उनकी शादी अवंतिका माकन तंवर के साथ हुई है. 

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement