
उत्तर प्रदेश के बाद पड़ोसी राज्य हरियाणा भी लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने जा रहा है. राज्य के गृह मंत्री अनिल विज ने ऐसे संकेत दिए हैं.
शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़े शब्दों में कहा था कि छद्म नाम रखकर बहन-बेटियों की इज्जत से खेलने वालों को कड़ी सजा दी जाएगी.
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि चूंकि बल्लभगढ़ में युवती की हत्या की घटना को लव जिहाद से संबंध स्थापित हो रहा है, इसलिए केंद्र के साथ राज्य भी इस मामले को देख रहा है. सीएम खट्टर ने कहा कि राज्य और केंद्र दोनों कानूनी विकल्पों पर विचार कर रहा है, ताकि अपराधी भाग न पाए, बच न पाए और किसी भी निर्दोष को फंसाया न जा सके.
देखें: आजतक LIVE TV
इससे पहले हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि हरियाणा सरकार भी लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने पर विचार कर रही है. यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ के लव जिहाद पर बयान से सहमति जताते हुए अनिल विज ने कहा कि उन्होंने लव जिहाद पर जो भी कहा है उससे हरियाणा सरकार बिलकुल सहमत है और जल्द ही हरियाणा में लव जिहाद के खिलाफ कानून बनाने के लिए हरियाणा सरकार कदम उठाने जा रही है.
बता दें कि ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक चुनावी सभा में कहा कि उनकी सरकार लव जिहाद को रोकने के लिए सख्त कदम उठाएगी. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि लोग छद्म नाम रखकर बहन-बेटियों की इज्जत के साथ खिलवाड़ करते हैं, उनके पास मौका है कि वे सुधर जाएं. अगर वे सुधरे नहीं तो 'राम नाम सत्य है' की यात्रा अब निकलने वाली है.