Advertisement

जाट आंदोलन हुआ हिंसक, सेना के हवाले हरियाणा, रोहतक में गन हाउस से हथियार लूट ले गए प्रदर्शनकारी

जाट समुदाय ने आरक्षण के लिए जारी आंदोलन खत्म करने से इनकार कर दिया है. हरियाणा के 9 शहरों में सेना बुलाई गई है. रोहतक और भिवानी में कर्फ्यू लगा दिया गया है.

रोहतक में हिंसक हुआ प्रदर्शन रोहतक में हिंसक हुआ प्रदर्शन
संदीप कुमार सिंह
  • चंडीगढ़,
  • 19 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 7:48 AM IST

जाट समुदाय ने आरक्षण के लिए जारी आंदोलन खत्म करने से इनकार कर दिया है. हरियाणा के 9 शहरों में सेना बुलाई गई है. रोहतक और भिवानी में कर्फ्यू लगा दिया गया है. उपद्रवियों को देखते ही गोली मारने के आदेश दिए गए हैं. जबकि जाटों ने मुनक नहर का पानी रोक दिया. इससे सीधे तौर पर दिल्ली की सप्लाई प्रभावित होगी. प्रदर्शनकारियों ने झज्जर में एसडीएम ऑफिस में भी तोड़फोड़ की. इसके अलावा रोहतक में गन हाउस में हमला कर हथियार और गोलियां अपने साछ ले गए. इन सब के बीच गोलीबारी में अब तक तीन प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है.

Advertisement

हथियार और गोलियां ले गए आंदोलनकारी
रोहतक में प्रदर्शनकारियों ने गन हाउस पर हमला किया और हथियार अपने साथ ले गए. सड़कों पर प्रदर्शनकारियों का तांडव जारी है. हरियाणा से गुजरने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. इसके अलावा सड़क मार्ग भी हरियाणा से होकर रोक दी गई है. हरियाणा की स्थिति पर देर शाम दिल्ली में अहम बैठक हुई. जिसमें केंद्रीय गृह मंत्री, रक्षा मंत्री, विदेश मंत्री और वित्त मंत्री शामिल हुए. इस बैठक में हरियाणा की स्थिति और उससे निपटने के उपायों पर चर्चा हुई.

खट्टर का प्रस्ताव काम न आया
इससे पहले हरियाणा सरकार ने आर्थिक रूप से पिछड़े जाटों को आरक्षण देने का ऐलान किया था. जाटों के उग्र हुए आंदोलन के बाद मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने यह ऐलान किया. उन्होंने प्रदर्शनकारियों से आंदोलन खत्म करने की अपील की. हालांकि मामला और बिगड़ गया है.

Advertisement

फायरिंग में प्रदर्शनकारी की मौत से भड़का गुस्सा
हिंसक हुए विरोध को रोकने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर रोहतक बाइपास के पास फायरिंग की. फायरिंग में 1 प्रदर्शनकारी की मौत हो गई है जबकि 9 लोग घायल हो गए. बाद में अस्पताल में दो अन्य लोगों ने दम तोड़ दिया. गुस्से में प्रदर्शनकारियों ने डीएसपी की गाड़ी फूंक दी. हरियाणा के डीजीपी यशपाल सिंघल ने चंडीगढ़ में एक संवाददाता सम्मेलन में बताया कि तोड़फोड़ पर उतारू भीड़ में से किसी व्यक्ति द्वारा चलायी गयी गोली में घायल हुए बीएसएफ जवान द्वारा आत्मरक्षा में चलायी गयी गोली से एक व्यक्ति मारा गया.

स्थिति बिगड़ने के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने केंद्र से सेना भेजने का अनुरोध किया. केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर से बात की और आरक्षण आंदोलन को लेकर उपजे हालात का जायजा लिया. हरियाणा सरकार के अनुरोध पर सेना को बुलाया गया है. रोहतक, हिसार, कैथल, जींद, पानीपत, सोनीपत समेत 9 शहरों में सेना की तैनाती की गई है.

बीजेपी विधायक के दफ्तर में तोड़फोड़
रोहतक में स्थिति सबसे गंभीर है. प्रदर्शनकारियों ने करीब दो दर्जन दुकानों में आग लगा दी. बीजेपी विधायक मनीष ग्रोवर के दफ्तर में तोड़फोड़ की गई. रोहतक बस स्टैंड में भी आगजनी की गई. प्रशासन ने स्थिति को संभालने के लिए सेना बुलाई है. प्रदर्शनकारियों ने कैथल में सांसद राजकुमार सैनी के आवास पर तोड़फोड़ की. और शीशा तोड़ा तथा फ्लेक्स बोर्ड फाड़ दिया.

Advertisement

मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के घर पर हमला
जाट आरक्षण की मांग कर रहे प्रदर्शनकारियों ने हरियाणा के मंत्री कैप्टन अभिमन्यु के घर पर हमला किया. प्रदर्शनकारियों ने रोहतक में एक कार में आग लगा दी. जाट आंदोलन की वजह से शुक्रवार को 72 ट्रेनें रद्द करनी पड़ी.

हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा-2016 रद्द
हरियाणा के विभिन्न इलाकों में जाट आरक्षण को लेकर जारी विरोध-प्रदर्शन के मद्देनजर शनिवार को होने वाली हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा-2016 को रद्द कर दिया गया है. हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से शनिवार को विभिन्न 22 परीक्षा केन्द्रों पर यह परीक्षा आयोजित की जाने वाली थी.

नया बिल लाएगी सरकार
इससे पहले हरियाणा सरकार ने शुक्रवार को कहा था कि जाटों को आरक्षण देने के लिए राज्य सरकार नया बिल लाएगी . इसके लिए सीएम ने विपक्ष से भी मदद मांगी है. कहा है कि सभी पार्टियां आरक्षण के लिए नया बिल बनाने में मदद करें. हालांकि फिलहाल सरकार ने इसके लिए कोई समयसीमा नहीं दी है.

बयान वापस लेंगे सांसद
मुख्यमंत्री ने भरोसा दिलाया है कि बीजेपी सांसद राजकुमार सैनी जाटों को लेकर दिया अपना बयान वापस लेंगे. कुरुक्षेत्र से सांसद सैनी ने कहा था कि यदि जाटों को आरक्षण दिया गया तो वह इस्तीफा दे देंगे. उन्होंने किसी भी तरह के आरक्षण का विरोध किया था.

Advertisement

31 मार्च तक रिपोर्ट देगी कमेटी
राज्य सरकार ने समीक्षा के लिए एक कमेटी भी बनाई है, जो 31 मार्च तक अपनी रिपोर्ट पेश करेगी. खट्टर ने कहा है कि सरकार इस मुद्दे का स्थायी समाधान चाहती है. इसे लेकर शुक्रवार को ही मुख्यमंत्री ने सर्वदलीय बैठक भी बुलाई थी. कमेटी बनाने का फैसला इसके बाद ही हुआ.

मोबाइल इंटरनेट, SMS बंद
उग्र होते आंदोलन पर काबू पाने के लिए सरकार ने राज्य के कई हिस्सों में मोबाइल इंटरनेट सर्विस बंद कर दी. वहीं रोहतक में एसएमएस पर भी रोक लगा दी गई. इस बीच, प्रदर्शनकारियों ने आरक्षण की मांग में सोनीपत-दिल्ली-अंबाला-चंडीगढ़ रेलवे ट्रैक भी ब्लॉक कर दिया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement