Advertisement

'अभी सिर्फ ट्रेलर दिखाया है, पूरी फिल्म बाकी है...', हरियाणा के मंत्री अनिल विज की अधिकारियों को चेतावनी

अनिल विज ने दिवाली पर दिल्ली में पटाखों को लेकर आम आदमी पार्टी सरकारी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि लोगों ने दिल्ली सरकार की छाती पर पटाखे जलाए. दिल्ली सरकार देश की संस्कृति के विरुद्ध चलने वाली सरकार है. ये लोगों को पटाखे पर बैन लगाकर पटाखे चलाने से रोक रही है और कह रही है कि लड़ियां लगाओ. कल को लड़ियां लगाएंगे तो यह कहेंगे बिजली का बिल आता है लड़िया बंद करो.

हरियाणाल के ट्रांसपोर्ट मंत्री अनिल विज (फाइल फोटो) हरियाणाल के ट्रांसपोर्ट मंत्री अनिल विज (फाइल फोटो)
कमलप्रीत सभरवाल
  • अंबाला,
  • 01 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 2:35 PM IST

हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने शुक्रवार को अंबाला शहर के लोगों को चार बसों की सौगात दी. इस दौरान उन्होंने शहर वासियों को हरियाणा दिवस की मुबारकबाद देते हुए पंजाब सरकार पर हमला बोला और कहा कि हरियाणा पंजाब से अलग हो चुका है, लेकिन बावजूद हरियाणा नंबर वन है. पंजाब हरियाणा को उसके हिस्से का पानी नहीं दे रहा लेकिन फिर भी हरियाणा का मेहनत कश किसान देश में फसल उपज में अपना हिस्सा सबसे ज्यादा दे रहा है. इसके अलावा उन्होंने राज्य के अधिकारियों को चेतावनी भी दी.

Advertisement

अनिल विजन दिवाली पर दिल्ली में पटाखों को लेकर आम आदमी पार्टी सरकारी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि लोगों ने दिल्ली सरकार की छाती पर पटाखे जलाए. दिल्ली सरकार देश की संस्कृति के विरुद्ध चलने वाली सरकार है. ये लोगों को पटाखे पर बैन लगाकर पटाखे चलाने से रोक रही है और कह रही है कि लड़ियां लगाओ. कल को लड़ियां लगाएंगे तो यह कहेंगे बिजली का बिल आता है लड़िया बंद करो. ये चाहते हैं कि हम खुशियां ना मनाएं लेकिन किसी का बाप भी हमें खुशियां मनाने से नहीं रोक सकता.

विज ने कहा कि मुझे ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर बनाया गया है. ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर बनते ही मैं ट्रेलर दिखा चुका हूं. मेरे ट्रेलर के बाद पूरे हरियाणा के बस अड्डे चमकाए जा रहे हैं. यात्रियों के बैठने की जगह पर लोगों ने कब्जा किया हुआ था, जो अब खाली हो गए हैं. अभी मैंने सिर्फ ट्रेलर दिखाया है लेकिन अधिकारियों को अभी पूरी फिल्म दिखानी बाकी है और उस फिल्म की स्क्रिप्ट मैं लिख चुका हूं. जैसे ही मुझे ट्रांसपोर्ट मंत्री बनाया गया, मैंने वैसे ही रोडवेज के जनरल मैनेजर को बुलाकर शहर और कैंट में 200 बसें चलाने के लिए कहा. इन्हें हम आज हरियाणा दिवस के दिन हरी झंडी देकर शुरू करने जा रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement