Advertisement

हरियाणा: सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की मोटर ठीक करने टैंक में उतरे दो सगे भाई, दम घुटने से दोनों की मौत

हरियाणा के मेवात (Haryana Mewat) में दो सगे भाइयों की सीवर टैंक में जहरीली गैस से दम घुटकर मौत हो गई. दोनों सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (sewerage treatment plant) की मोटर ठीक करने के लिए टैंक में उतरे थे. टैंक में दोनों बेहोश होकर गिर पड़े और उसके बाद उनकी मौत हो गई. मृतकों के परिजन ने जनस्वास्थ्य विभाग के जूनियर इंजीनियर पर जबरदस्ती टैंक में उतरने के लिए मजबूर करने के आरोप लगाए हैं. पुलिस ने जूनियर इंजीनियर पर केस दर्ज कर लिया है.

हरियाणा: सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की मोटर ठीक करने टैंक में उतरे दो सगे भाई, दम घुटने से दोनों की मौत. हरियाणा: सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की मोटर ठीक करने टैंक में उतरे दो सगे भाई, दम घुटने से दोनों की मौत.
नीरज वशिष्ठ
  • गुरुग्राम,
  • 25 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 11:02 PM IST
  • जनस्वास्थ्य विभाग के जूनियर इंजीनियर के खिलाफ केस दर्ज
  • जनस्वास्थ्य विभाग में पंप ऑपरेटर और माली के पद पर तैनात थे मृतक

हरियाणा (Haryana Mewat) के नूह शहर में जोगीपुर रोड स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (Sewerage treatment plant) की मोटर ठीक करने के लिए दो भाई टैंक में उतरे थे. दोनों जैसे ही टैंक के अंदर पहुंचे, वैसे ही वे बेहोश होकर नीचे गिर पड़े. टैंक में जहरीली गैस से दम घुटने से दोनों की मौत हो गई. मामले की सूचना दमकल विभाग को दी गई. मौके पर आई दमकल विभाग की टीम ने दोनों शवों को निकाला. वहीं एक अन्य युवक को रेस्क्यू कर उसकी जान बचाई.

Advertisement

यह भी पढ़ें: गुजरात के सूरत में गैस लीक, दम घुटने से प्रिंटिंग मिल के 6 लोगों की मौत, 25 की हालत गंभीर

मृतक जावेद और जाहिद दोनों सगे भाई थे. जनस्वास्थ्य विभाग में बतौर पंप ऑपरेटर और माली के पद पर तैनात थे. मृतकों के परिजन ने कनिष्ठ अभियंता पर सीवरेज टैंक में उतरने के लिए दोनों भाइयों को मजबूर करने के आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि विभाग में तैनात पंप ऑपरेटर और माली को टैंक में उतरने के लिए कनिष्ठ अभियंता ने मजबूर किया था. दोनों भाई बिना किसी सुरक्षा उपकरण के टैंक में उतरे और दम घुटने से हो मौत हो गई. मेवात पुलिस ने जनस्वास्थ्य विभाग के कनिष्ठ अभियंता शकील के खिलाफ मामला दर्ज कर की मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस ने शव कब्जे में लेकर शुरू कर दी जांच

Advertisement

मेवात के नूह शहर में दो सगे भाइयों की दम घुटने से मौत की घटना से परिजन बेहाल हैं. दोनों भाई सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के टैंक की मोटर रिपेयर करने के लिए नीचे उतरे थे. उन दोनों को बचाने के लिए एक अन्य युवक भी नीचे उतरा और वो भी बेहोश हो गया. हादसे की सूचना पर पहुंची दमकल टीम ने एक शख्स को रेस्क्यू कर बचा लिया, लेकिन जाहिद और जावेद की टैंक की जहरीली गैस में दम घुटने से मौत हो गई. बहरहाल नूह पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement