Advertisement

हरियाणा: मोबाइल पर सुसाइड नोट लिख युवक ने लिया स्क्रीन शॉट, फिर उठाया ये खतरनाक कदम

हरियाणा के झज्जर (Jhajjar Haryana) में एक युवक ने मोबाइल पर सुसाइड नोट (suicide note) लिखकर स्क्रीन शॉट लिया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. युवक के परिजन का कहना है कि बेटे की मौत के पीछे एक युवती के परिजन जिम्मेदार हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. 

सुसाइड नोट लिखकर उठाया खतरनाक कदम. (Representative image) सुसाइड नोट लिखकर उठाया खतरनाक कदम. (Representative image)
प्रथम शर्मा
  • झज्जर,
  • 20 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 6:25 PM IST
  • झज्जर के गांव भदानी में प्रेम-प्रसंग का मामला
  • युवक के खिलाफ युवती के परिजन ने दर्ज कराया था केस

हरियाणा के झज्जर (Jhajjar Haryana) के एक गांव में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. यह मामला झज्जर के गांव भदानी का है. बताया जाता है कि युवक का किसी युवती के साथ प्रेम-प्रसंग था. वह युवती को अपने घर भी ले आया था, लेकिन बाद में युवती के परिजन उसे वापस अपने गांव ले गए. उन्होंने युवक के खिलाफ केस भी दर्ज करा दिया था.

Advertisement

मृतक की पहचान गोपीनाथ सपुत्र बलराम निवासी भदानी के रूप में हुई है. सूचना मिलने के बाद पुलिस गांव भदानी पहुंची और मामले की छानबीन कर शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरवाया. इसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल भेजा गया.

युवती के परिजन को ठहराया दोषी

उधर इस मामले में पुलिस को दी शिकायत में मृतक के परिजन ने एक युवती के परिजन को दोषी ठहराया है. इसमें कहा गया है कि युवती के परिजन ने मृतक गोपीनाथ के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. उसी को लेकर गोपीनाथ परेशान था और इसी के चलते फांसी लगाकर ली. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम कराए जाने के बाद शव परिजन के हवाले कर दिया. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मृतक के पिता ने कहा- लंबे समय से संपर्क में थी युवती

Advertisement

मृतक के पिता बलराम ने बेटे की मौत के पीछे सीधे युवती के परिजनों को जिम्मेवार ठहराया है. उनका कहना है कि युवती लंबे समय से उसके बेटे के सम्पर्क में अपनी मर्जी से थी. अपनी मर्जी से ही वह कई बार उनके गांव घर भी आई, लेकिन ऐसे सीधे रूप से उनके बेटे को जिम्मेवार ठहराकर मामला दर्ज कराया जाना गलत था. युवती ने अपने परिजन के दबाव में पुलिस के सामने अपने बयान बदल दिए. युवती के पिता ने गोपीनाथ को गत दिवस फोन पर गोली मारने की धमकी भी दी थी, जिसके बाद से वह परेशान था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement