Advertisement

'वो ऐसे कीड़े नहीं पालती थी, सब उसके अच्छे दोस्त थे...', हिमानी की मां ने ब्लैकमेलिंग वाले दावे को नकारा

कांग्रेस कार्यकर्ता हिमानी नरवाल केस में जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, वैसे-वैसे कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. हत्याकांड में पुलिस ने आरोपी सचिन को गिरफ्तार किया है, जो बहादुरगढ़ का रहने वाला है.

हिमानी की मां ने ब्लैकमेलिंग वाले दावे को नाकारा हिमानी की मां ने ब्लैकमेलिंग वाले दावे को नाकारा
अरविंद ओझा
  • रोहतक,
  • 03 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

रोहतक के बस स्टॉप पर सूटकेस में मिली लाश का राज अब सामने है. 22 साल की हिमानी नरवाल की हत्या क्यों और कैसे हुई ये सच सामने आ गया है. सूत्रों के मुताबिक हरियाणा पुलिस ने सचिन नाम के एक शख्स को गिरफ्तार किया है. बहादुरगढ का रहने वाला सचिन हिमानी के साथ रिलेशनशिप में था. उसने पूछताछ में बताया है कि हिमानी उसे ब्लैकमेल कर रही थी. साथ ही लाखों रुपए ऐंठ चुकी थी. पूरे मामले में हिमानी के परिवार ने शक जताया था कि हत्यारा कोई जानकार हो सकता है. और अब वो अंदेशा सही दिख रहा है. हिमानी की मां कह रहीं थीं कि हत्यारा जानकार या पार्टी का कार्यकर्ता हो सकता है. 

Advertisement

मां ने सचिन के आरोपों को किया खारिज

जिस सूटकेस में हिमानी नरवाल की लाश मिली, वो उसका ही सूटकेस था. यानी हिमानी की हत्या उसके ही घर में की गई और इसी वजह से पुलिस को लगा कि हत्यारा हिमानी का जानकार हो सकता है. पुलिस को हत्या के आरोपी सचिन के पास से हिमानी का मोबाइल भी मिला है. हालांकि हिमानी की मां ने पुलिस कि थ्योरी पर सवाल उठाया है. उन्होंने दावा किया है कि उनकी बेटी किसी ऐसे शख्स को अपनी जिंदगी में आने नहीं दे सकती. जिसका किरदार सवालों में हो.

यह भी पढ़ें: यूथ कांग्रेस नेता हिमानी के मर्डर में गिरफ्तार सचिन कौन है? जानिए अब तक क्या खुलासे हुए

मां और नाना ने यह भी कहा कि हिमानी ने सचिन के बारे में किसी को नहीं बताया था. वह परिवार वालों की मर्जी से अरेंज मैरिज करना चाहती थी. हमारी बेटी ऐसी नहीं थी. उसने कोई ब्लैकमेल नहीं किया, यह झूठा मामला है. घर पर हत्या कर अकेले सूटकेस में नहीं ले जाया सकता? ऐसे में हत्याकांड में एक से ज्यादा आरोपी हो सकते हैं. हम संतुष्ट नहीं हैं अभी. हालांकि, आरोपी की गिरफ्तारी के बाद हिमानी के परिजन शव लेने को लेकर राजी हो गए हैं. सोमवार शाम वैश्य श्मशान भूमि में पांच बजे अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Advertisement

आपको बता दें कि हिमानी नरवाल कांग्रेस में बेहद सक्रिय थी. हरियाणा में कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं के कार्यक्रमों में वो दिखती रहती थी. हु्डा, सुरजेवाला से लेकर राहुल गांधी तक...हिमानी की तस्वीरें मौजूद हैं. लेकिन हिमानी की हत्या के पीछे ब्लैकमेलिंग का भी एंगल आ रहा है. 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement