Advertisement

नूंह में परमिशन नहीं, पलवल में होगी आज हिंदू महापंचायत, ब्रजमंडल यात्रा पर हो सकता है बड़ा फैसला

नूंह हिंसा के बाद हिंदू संगठनों ने रविवार को पलवल में महापंचायत बुलाई है. नूंह पुलिस ने दंगा प्रभावित जिले में बैठक की अनुमति देने से इनकार कर दिया है. कहा जा रहा है कि इस बैठक में वीएचपी की धार्मिक यात्रा पर चर्चा होगी. विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा को 31 जुलाई को नूंह में भीड़ ने रोक दिया था.

नूंह में हिंसा के बाद हरियाणा में विशेष ऐहतियात बरता जा रहा है. (फाइल फोटो- पीटीआई) नूंह में हिंसा के बाद हरियाणा में विशेष ऐहतियात बरता जा रहा है. (फाइल फोटो- पीटीआई)
अरविंद ओझा
  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 9:41 AM IST

हरियाणा के नूंह में शांति बहाली को लेकर शासन से लेकर प्रशासन कवायद में जुटा है. इस बीच, आज यानी रविवार को पलवल में सर्वजातीय हिंदू महापंचायत बुलाई गई है. ये महापंचायत पलवल के पोंडरी में रखी गई है. स्थानीय पुलिस ने मीटिंग के लिए परमीशन दे दी है. कहा जा रहा है कि इस महापंचायत में आसपास के गांवों के लोग बड़ी संख्या में पहुंच सकते हैं और ब्रजमंडल यात्रा को दोबारा शुरू करने पर फैसला लिया जा सकता है.

Advertisement

बता दें कि हरियाणा के नूंह में हिंसा पर काबू पा लिया गया है, लेकिन अब गिरफ्तार युवकों की रिहाई का मामला गरमा गया है. कुछ पंचायतों के अल्टीमेटम के बाद एक बार फिर माहौल गरम है. सर्वजातीय हिंदू महापंचायत बुलाए जाने का अलर्ट मिलने के बाद प्रशासन चौंकना हो गया है. 

नूंह में परमिशन नहीं, इसलिए पलवल में होगी बैठक

बताया जा रहा है कि पहले यह सर्वजातीय हिंदू महापंचायत नूंह में बुलाई गई थी. लेकिन, प्रशासन की तरफ से परमिशन नहीं मिलने पर बैठक के स्थान में बदलाव किया गया है. पलवल पुलिस अधीक्षक कार्यालय के मुताबिक, पलवल के पोंडरी में हिंदू महापंचायत को परमिशन दी गई है. आज सुबह 10 बजे से हिंदू महापंचायत होगी. इसमें नूंह-मेवात में हिंसा की वजह से रोकी गई बृजमंडल यात्रा को दोबारा शुरू करने पर फैसला लिया जा सकता है.

Advertisement

'नफरत भरे भाषण बिल्कुल मंजूर नहीं...', नूंह हिंसा पर सुप्रीम कोर्ट की सख्त टिप्पणी

नूंह में रविवार तक इंटरनेट बैन

बताते चलें कि नूंह हिंसा के कारण ब्रजमंडल जलाभिषेक यात्रा अधूरी रह गई थी. महापंचायत में इस यात्रा को फिर से शुरू करने पर चर्चा की जाएगी. अरुण जैलदार की देखरेख में आयोजित मीटिंग में संगठन के सदस्यों से रायशुमारी होगी. नूंह हिंसा में छह लोगों की मौत हो गई थी और 88 घायल हुए थे. नूंह में रविवार तक इंटरनेट पर प्रतिबंध जारी रहेगा.

हरियाणा: 393 लोग गिरफ्तार, 160 FIR... नूंह में मोबाइल इंटरनेट और SMS सर्विस पर बैन बढ़ा

खुले में हनुमान चालीसा पढ़ रहे हिंदू संगठन के कार्यकर्ता

इससे पहले सामने आया था कि नूंह हिंसा के बाद हरियाणा में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं में रोष है. हरियाणा के अलग- अलग स्थानों पर हर रोज खुले में हनुमान चालीसा पढ़ी जा रही है. एक दिन पहले सोनीपत के कुंडली थाना क्षेत्र के पियाऊ मनियारी में गुप्ता मार्केट में हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने खुले में हनुमान चालीसा पढ़ी थी. हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पहले मार्केट में जय श्रीराम के नारे लगाए और रोष मार्च निकाला. बाद में हनुमान चालीसा पढ़ा. कहा जा रहा है कि नगर पालिका कुंडली के पार्षद निरंजन को धमकी मिली है. इस घटना से भी हिंदू संगठनों के कार्यकर्ताओं में नाराजगी है.

Advertisement

नूंह हिंसा: हिंदू समूह ने खुले में हनुमान चालीसा का पाठ किया, सोनीपत में रैली निकाली

नूंह हिंसा के 12 दिन बाद स्कूल-कॉलेज-ट्रांसपोर्ट सिस्टम सबकुछ खुल रहा, जानिए अबतक कितने आरोपियों पर क्या हुआ एक्शन

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement