Advertisement

Sonali Phogat की बेटी यशोधरा ने मां के शव को दिया कंधा, श्मशान में फूट-फूटकर रोती रही

टिक टॉक स्टार और बीजेपी लीडर सोनाली फोगाट को 23 अगस्त की सुबह मृत अवस्था में गोवा के अस्पताल में ले जाया गया था. डॉक्टरों ने शुरुआती तौर पर मौत की वजह हार्ट अटैक बताई थी. शुक्रवार को हरियाणा के हिसार में सोनाली के पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कर दिया गया. इस दौरान सोनाली की बेटी ने शव को कंधा देकर मुखाग्नि दी.

मां को कंधा देने के समय फूट-फूटकर रोती रही बेटी. मां को कंधा देने के समय फूट-फूटकर रोती रही बेटी.
प्रवीण कुमार
  • हिसार,
  • 26 अगस्त 2022,
  • अपडेटेड 8:38 PM IST

टिक टॉक स्टार और बीजेपी लीडर सोनाली फोगाट का शुक्रवार को अंतिम संस्कार कर दिया गया. इससे पहले उनके पार्थिव शरीर को गोवा से हरियाणा के हिसार लाया गया. सोनाली फोगाट की मौत एक अनसुलझी पहेली बनती जा रही है. पहले कहा गया कि हार्ट अटैक से उनका निधन हो गया है. बाद में किसी नुकीली चीज से उनके शरीर को चोट लगने के आरोप भी लगाए गए.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, टिक टॉक स्टार व बीजेपी लीडर सोनाली फोगाट के शव का आज हिसार में ऋषि नगर स्थित श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार किया गया. इस दौरान सोनाली फोगाट की बेटी यशोधरा ने मुखाग्नि दी. मां की अर्थी को कंधा देते हुए 15 साल की बेटी यशोधरा बिलख बिलखकर रोने लगी. सोनाली फोगाट का पार्थिव शरीर भाजपा के ध्वज में लिपटा हुआ था. 

इस दौरान जनप्रतिनिधियों ने मांग करते हुए कहा कि सोनाली की मौत के मामले की सीबीआई जांच होनी चाहिए. सोनाली फोगाट अच्छी नेता होने के साथ बेहतर कलाकार थीं. बड़ी संख्या में उनके फैन थे.

परिजनों ने कहा कि वे गोवा सरकार की कार्यवाही से संतुष्ट हैं और आगे की जांच के लिए पूरा परिवार बैठकर विमर्श करेगा. सरकार से मामले की निष्पक्ष जांच के लिए मांग करेगा.

Advertisement

बता दें कि सोनाली फोगाट के शव को गोवा से दिल्ली प्लेन से लाया गया, बाद में रात हिसार के सामान्य अस्पताल ले जाया गया था. इसके बाद शुक्रवार सुबह सोनाली के पार्थिव शरीर को हिसार के सामान्य अस्पताल से वैन में रखकर उनके फार्म हाउस पर ले जाया गया. जहां बड़ी संख्या में लोग अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे.

अंतिम संस्कार में शहर निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता, मेयर गौतम सरदाना, कृष्ण बिश्नोई, सीनियर डिप्टी मेयर अनिल सैनी, संजीव गगवा, अशोक तंवर की पत्नी अवंतिका तंवर, मनोज पाल बिश्नोई, भाजपा नेता आदमपुर के पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई, कैप्टन, भूपेंद्र, प्रवीन पोपली, रणधीर पनिहार, नरेश जांगड़ा सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे.

बता दें कि गुरुवार को सोनाली का पोस्टमार्टम कराया गया था. इसके बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया. इसके बाद पुलिस ने फोगाट के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर वासी को गिरफ्तार किया. दोनों सोनाली फोगाट के साथ 22 अगस्त को गोवा पहुंचे थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement