Advertisement

हिसार में घने कोहरे की वजह से भीषण हादसा... 2 लोगों की मौत, दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में सर्दी का प्रकोप

दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में सुबह और रात के समय दृश्यता बेहद कम रही है. घने कोहरे के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात पर भारी असर पड़ा है. राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहन धीरे चल रहे हैं, जिससे लंबा जाम लग रहा है.

ये तस्वीर हिसार में हुए हादसे की है, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई ये तस्वीर हिसार में हुए हादसे की है, जिसमें 2 लोगों की मौत हो गई
प्रवीण कुमार
  • हिसार,
  • 04 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

जनवरी के महीने में पहाड़ों में जहां बर्फबारी हो रही है, वहीं उत्तर भारत कड़ाके की सर्दी और शीतलहर की चपेट में हैं. देश की राजधानी दिल्ली और आसपास के इलाके घने कोहरे की चादर में लिपटे हुए हैं. इसका असर सामान्य जनजीवन पर पड़ने लगा है, दिल्ली से सटे हरियाणा के हिसार में शनिवार को सड़क हादसा हो गया. इस दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई. ये हादसा हिसार के उकलाना एरिया स्थित सुरेवाला चौक पर हुआ. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि एक ट्रक कार के ऊपर गिर गया, इससे कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लग गई. 

Advertisement

वहीं, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और राजस्थान के कई इलाकों में सुबह और रात के समय दृश्यता बेहद कम रही है. घने कोहरे के कारण सड़क, रेल और हवाई यातायात पर भारी असर पड़ा है. राष्ट्रीय राजमार्गों पर वाहन धीरे चल रहे हैं, जिससे लंबा जाम लग रहा है, घने कोहरे की वजह से 81 ट्रेनें देरी से चल रही हैं और 15 उड़ानों का रूट डायवर्ट किया गया है. मौसम विभाग ने बताया कि पालम में शुक्रवार रात 11:30 बजे और सफदरजंग में शनिवार सुबह 12:30 बजे से दृश्यता शून्य थी. आज सुबह 7 बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बिजिविलिटी जीरो हो गई, सुबह बहुत घना कोहरा था. रनवे पर रनवे विजुअल रेंज (आरवीआर) कैट III स्थितियों के साथ 100-250 मीटर की सीमा में थी.

दिल्ली एयरपोर्ट का संचालन करने वाले दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड ने सुबह 6:56 बजे X पर एक पोस्ट में कह कि दिल्ली एयरपोर्ट पर लैंडिंग और टेकऑफ़ जारी है. कुछ फ्लाइट्स का संचालन प्रभावित हो सकता है, यात्रियों से अनुरोध है कि वे फ्लाइट की अपडेट के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें. दिल्ली में घने कोहरे की वजह से राष्ट्रीय राजधानी के कई हिस्सों में बिजिविलिटी जीरो हो गई.
 

Advertisement

मौसम विभाग के मुताबिक पालम, सफदरजंग, अमृतसर, आगरा, हिंडन, चंडीगढ़ और ग्वालियर एयरपोर्ट के पास बिजिविलटी जीरो हो गई.
 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement