Advertisement

हिसार: मेडिकल कॉलेज में 2 जूनियर लेडी डॉक्टरों से छेड़खानी की कोशिश, 3 के खिलाफ मामला दर्ज

हरियाणा के हिसार में दो जूनियर महिला डॉक्टरों से मेडिकल कॉलेज कैंपस में अज्ञात बदमाशों ने छेड़खानी की कोशिश की. तीन लोगों ने दो डॉक्टरों का पीछा किया और उन पर आपत्तिजनक कमेंट भी किये. इस घटना के बाद दोनों डॉक्टरों ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

हिसार में दो जूनियर लेडी डॉक्टरों से छेड़खानी का प्रयास हिसार में दो जूनियर लेडी डॉक्टरों से छेड़खानी का प्रयास
aajtak.in
  • हिसार,
  • 27 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 2:48 PM IST

कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में एक जूनियर लेडी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के बाद पूरे देश में उबाल है. घटना के बाद से देर रात काम करने वाली महिला डॉक्टरों की सुरक्षा को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच हिसार के एक मेडिकल कॉलेज में दो जूनियर डॉक्टरों से छेड़खानी की कोशिश का मामला सामने आया है. 

Advertisement

हिसार में जूनियर डॉक्टरों के साथ हुई इस घटना के बाद दोनों डर गई थीं. दोनों ने तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया है. यह घटना हिसार के अग्रोहा की है. 23 अगस्त की शाम महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में अपनी शिफ्ट पूरी कर जब दो लेडी जूनियर डॉक्टर अपने हॉस्टल के लिए निकल रही थीं, तब तीन लोगों ने कॉलेज कैंपस में ही उन पर कमेंट किया और उनका पीछा करना शुरू कर दिया. 

अस्पताल कैंपस में डॉक्टरों का पीछा करने लगे बदमाश
जूनियर डॉक्टरों की ओर से की गई शिकायत के अनुसार जब दोनों शिफ्ट पूरी कर हॉस्पिटल से निकल रही थीं, तब इमरजेंसी विभाग के पास तीन अज्ञात लोगों ने उन पर भद्दे कमेंट किये. तब दोनों महिला डॉक्टरों ने इस घटना को इग्नोर कर दिया. इसके बाद तीनों बदमाश दोनों डॉक्टरों का पीछा करने लगे.

Advertisement

सुरक्षा गार्ड के पहुंचे ही भाग खड़े हुए बदमाश
दोनों महिला डॉक्टरों ने देखा कि तीनों उनके पीछे ही आ रहे हैं, तब उनलोगों ने शोर मचाना शुरू किया. फिर अस्पताल के सुरक्षा गार्ड मौके पर पहुंचे तो आरोपी भाग गए. इसके बाद दोनों ने मेडिकल कॉलेज प्रबंधन को इस घटना की जानकारी दी. फिर पुलिस को सूचित किया गया. तब जाकर तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ केस रजिस्टर्ड किया गया. 

अस्पताल परिसर का सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
इसके बाद पुलिस ने तुरंत सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया. लेकिन, फुटेज में घटनास्थल स्पष्ट नहीं दिखाई दे रहा था. इसके बाद पुलिस ने परिसर के दूसरे सीसीटीवी फुटेज को स्कैन कर रही है, ताकि आरोपियों को दबोचा जा सके. इस घटना के बाद से दूसरी ट्रेनी महिला डॉक्टरों ने कॉलेज और हॉस्टल के अंदर सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई है. अधिकारियों का कहना है कि कॉलेज प्रशासन और पुलिस ने हॉस्पिटल और हॉस्टल की सुरक्षा बढ़ाने को लेकर जरूरी कदम उठा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement