Advertisement

'Hello, मुझसे दोस्ती करोगे...' डेटिंग ऐप पर लोगों को ऐसे फंसाती थी महिला

पुलिस ने एक महिला और उसके साथी को अरेस्ट किया है. आरोप है कि महिला डेटिंग ऐप के जरिए दोस्ती कर युवकों को ब्लैकमेल करती थी. इसके बाद रेप केस में फंसाने की धमकी देकर पैसे ऐंठती थी. 2 साल पहले वो मुकेश फोगाट नाम के शख्स से मिली थी. इसके बाद दोनों ने मिलकर ये गंदा खेल शुरू किया था. 

आरोपी महिला की फाइल फोटो. आरोपी महिला की फाइल फोटो.
नीरज वशिष्ठ
  • गुरुग्राम,
  • 08 जून 2023,
  • अपडेटेड 6:47 PM IST

गुरुग्राम पुलिस ने एक महिला ऐसी महिला को अरेस्ट किया है, जो टिंडर और अन्य सोशल मीडिया डेटिंग ऐप के जरिए दोस्ती कर युवकों को ब्लैकमेल करती थी. इस गंदे खेल में उसका एक शख्स भी साथ देता था. उसे भी पुलिस ने धर दबोचा है. दोनों से पूछताछ में सनसनीखेज खुलासे हुए हैं.

दरअसल, पुलिस को लगातार ऐसी शिकायतें मिल रही थीं कि बिहार की रहने वाली बिनीता और महेश फोगाट नाम का युवक एक गिरोह चला रहे हैं. इसके तहत डेटिंग ऐप के जरिये 'Hello मुझसे दोस्ती करोगे' जैसे मैसेज भेजकर भोले-भाले लोगों को अपने जाल में फंसाते हैं. इसके बाद रेप केस में फंसाने की धमकी देकर पैसे ऐंठते हैं.

Advertisement

'कॉल सेंटर में काम करती है बिनीता'

इस मामले में एसीपी विकास कौशिक, एसीपी हरेंद्र और एसीपी डॉक्टर कविता ने बताया कि बिनीता बिहार की रहने वाली है और किसी कॉल सेंटर में एडवाइजर के पद पर तैनात है. 2 साल पहले वो मुकेश से मिली थी. इसके बाद दोनों ने मिलकर लव, सेक्स और अवैध वसूली का गंदा खेल शुरू किया. 

आरोपी महिला की चैट खंगाल रही पुलिस

अधिकारियों ने बताया कि शुरुआती जांच में 4 ऐसे मामले सामने आए हैं, जिनमें पुलिस को शिकायत मिली है. इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए बिनीता और गिरोह के सरगना महेश को पैसे लेते गिरफ्तार कर किया गया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस इनकी क्राइम कुंडली के साथ डेटिंग ऐप की चैट खंगाल रही है.

'डेटिंग ऐप पर दोस्ती करते समय सावधानी बरतें'

Advertisement

एसीपी डीएलएफ विकास कौशिक की मानें तो साइबर सिटी में हनीट्रैप और अवैध वसूली का ये 13वां मामला है. इसमें आरोपियों ने लाखों की वसूली कर रेप का झूठे केस दर्ज करवाया था. गुरुग्राम पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि हनीट्रैप और अवैध वसूली बढ़ते मामलों को देखते हुए डेटिंग ऐप पर दोस्ती करते समय लोग सावधानी बरतें. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement