Advertisement

फतेहाबाद: दो दीवारों के बीच फंसा था कोबरा सांप, घर तोड़कर किया रेस्क्यू

टोहाना के बलियावाला रोड के पास घर से स्पेक्टेकल्ड प्रजाति के कोबरा सांप को रेस्क्यू किया गया है. लेकिन इस सांप को रेस्क्यू करने के लिए घर के एक हिस्से की दीवार और छत को तोड़ना पड़ा.

कोबरा को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान में छोड़ा गया. कोबरा को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान में छोड़ा गया.
बजरंग मीणा
  • टोहाना,
  • 18 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 7:55 AM IST
  • दो घरों की दीवार के बीच फंसा था कोबरा
  • स्पेक्टेकल्ड प्रजाति का है कोबरा सांप

फतेहाबाद के टोहाना में कोबरा सांप को रेस्क्यू करने के लिए घर के एक हिस्से की दीवार और छत को तोड़ना पड़ गया. मामला राजनगर के पास बलियावाला रोड का है. दरअसल, कोबरा दो घरों की दीवार के बीच कुछ ऐसे छुपा था कि बिना घर तोड़े उसे निकाल पाना असंभव था.

वन्य जीव संरक्षक टीम के सदस्य नवजोत ढिल्लों ने बताया कि उन्हें बलियावाला में स्थित घर में कोबरा सांप मिलने की सूचना मिली थी. जैसे ही टीम वहा पहुंची तो देखा कि सांप दो घरों की दीवार के बीच फंसा हुआ है. टीम ने उसे निकालने की काफी कोशिश की. लेकिन वह निकल नहीं पा रहा था.

Advertisement

फिर घर के मालिक की अनुमति के बाद घर के एक हिस्से की दीवार और छत को तोड़ा गया. तब जाकर सांप को बाहर निकाला गया. सांप को देखने के लिए मौके पर भीड़ एकत्रित हो गई.

नवजोत ढिल्लों ने बताया कि जिस कोबरा को उन्होंने रेस्क्यू किया है वह स्पेक्टेकल्ड प्रजाति का है, जो कि काफी जहरीला होता है. इसके काटने पर अगर तुरंत इलाज नहीं करवाया तो व्यक्ति की जान भी जा सकती है. सांप को बाद में वन्य जीव संरक्षक टीम ने सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया.

दमन प्रजाति का सांप मिला
हाल ही में टोहाना-भुना रोड स्थित गुरुद्वारा के पास भी दमन प्रजाति के सांप को रेस्क्यू किया गया था. दरअसल, यहां मकान में लगे पेड़ पर दमन प्रजाति का एक सांप चढ़ गया था, जिस कारण परिवार के सदस्य दहशत में आ गए. परिवार के सदस्यों ने इसकी सूचना वन्यजीव रक्षक टीम को दी. वन्यजीव रक्षक टीम ने मौके पर पहुंचकर लगभग 2 घंटे की मशक्कत के बाद सांप को वृक्ष से रेस्क्यू किया तथा सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया. तत्पश्चात परिवार वालों ने राहत की सांस ली. वन्यजीव रक्षक टीम ने बताया कि दमन प्रजाति के सांप में जहर नहीं होता. इसके काटने से मनुष्य की जान को कोई खतरा नहीं है. लेकिन अगर यह सांप काट लेता है तो उपचार के लिए अस्पताल में जरूर जाना चाहिए.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement