Advertisement

सांप दिखाने के बहाने दिव्यांग पत्नी को घर से बाहर लाया, फिर...

Haryana News: आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह सांप दिखाने के बहाने से पत्नी को बाहर लाया था. फिर ईंटों से मार-मारकर उसकी हत्या कर दी थी. उसके बाद साइकिल से बांधकर शव को लाया और चौपाल की खिड़की से बांधकर फरार हो गया.

पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार पत्नी की हत्या के आरोप में पति गिरफ्तार
बजरंग मीणा
  • फतेहाबाद ,
  • 01 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST

हरियाणा के फतेहाबाद से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स ने बेहद ही खौफनाक तरीके से पत्नी की हत्या की. इस वारदात को देखकर पुलिस भी हैरान रह गई. शख्स ने सांप देखने के बहाने से दिव्यांग पत्नी को घर के बाहर बुलाया और ईंटों से वार कर उसकी हत्या कर दी.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. यह घटना गांव लधुवास की है.

Advertisement

डीएसपी शुक्रपाल सिंह ने बताया कि आरोपी पति बुधवार की रात शराब के नशे में धुत था. वह सांप दिखाने के बहाने दिव्यांग पत्नी को घर से बाहर लाया और ईंटों से हमला किया फिर पटक-पटककर उसे मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद साइकिल से बांधकर शव को घसीटता हुआ लाया और गांव की चौपाल की खिड़की से बांधकर फरार हो गया. 

पत्नी के चरित्र पर करता था शक 

पुलिस ने जब मृतक महिला के पति को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया. पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसे अपनी दिव्यांग पत्नी के चरित्र पर शक था. इसके चलते शराब के नशे में उसने पत्नी की हत्या कर दी.

गिरफ्तार कर लिया गया है आरोपी

पुलिस का कहना है कि कोर्ट में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है. पुलिस को दिए बयान में मृतका के भाई ने अपने जीजा के खिलाफ शिकायत देकर हत्या का आरोप किया था. इसके बाद शक के बिना पर हरभेज सिंह हिरासत में लिया गया था. 

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement