Advertisement

ससुर रखता था गंदी नजर, पत्नी ने की शिकायत तो पति ने गोली मारकर कर दी हत्या, गिरफ्तार

मोहन सिंह पर मृतक रजनी के परिजनों का आरोप है कि वह अपनी पुत्र वधु रजनी पर गंदी नजर रखता था और उससे छेड़छाड़ भी करता था. परिजनों ने बताया की रजनी को यह बर्दाश्त नहीं हो रहा था और जब उसने पति और सास से शिकायत की तो उसे चुप रहने के लिए कहा था.

सचिन गौड़
  • पलवल,
  • 08 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 10:10 PM IST
  • पलवल में पति ने गोली मारकर की पत्नी की हत्या
  • मृतक युवती के परिजनों का आरोप- ससुर की थी गंदी नजर

तीन दिन पहले हरियाणा के पलवल में 19 साल की नवविवाहिता रजनी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने आरोपी पति ग्रीटिंग और ससुर मोहन सिंह को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मृतक महिला की सास सुमन को भी गिरफ्तार करने की कोशिश में जुटी हुई है.

दरअसल, 4 मार्च की रात को किठवाड़ी गांव के नंगला रामगढ़ में 19 साल की नवविवाहिता रजनी की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. हत्या का आरोप उसके पति, ससुर और सास पर लगा था. 

Advertisement

पुलिस ने मृतक रजनी के पिता डूंगर सिंह की शिकायत पर पति ग्रीटिंग ससुर मोहन सिंह और सास सुमन के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी. जांच के दौरान पुलिस को मालूम हुआ कि मृतिका रजनी के पति ग्रीटिंग को भी हाथ में गोली लगी है और वह गुरु नानक हॉस्पिटल में भर्ती है.

पुलिस जांच अधिकारी गुरु नानक हॉस्पिटल पहुंचे और वहां घायल ग्रीटिंग से पूछताछ शुरू कर दी. पूछताछ के दौरान आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए बताया कि 4 तारीख की रात को वो  घर पर थे तभी दो लोग आए और उन्होंने आते ही एक गोली रजनी के सिर पर मारी और जब उसने पकड़ने का प्रयास किया तो एक गोली उस पर चलाई जो हाथ में लगी थी.

आरोपी पति ने बताया कि इसके बाद वो लोग रजनी को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. इसके बाद उसके शव को  पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया था.

Advertisement

हालांकि पुलिस को मृतक रजनी के पति की बातों पर विश्वास नहीं हो रहा था क्योंकि रजनी के पिता डूंगर सिंह ने ग्रीटिंग के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था.  

इस पर कड़ाई से पूछताछ की गई तो उसने स्वीकार कर लिया कि उसी ने रजनी के सिर में गोली मारकर हत्या की थी. मृतक नवविवाहिता के परिजनों का आरोप है कि ससुर की अपने बहू पर गंदी नजर थी.

इसके बाद पुलिस ने आरोपी पति और उसके पिता को गिरफ्तार कर लिया. हत्या में इस्तेमाल किए गए अवैध हथियार को भी पुलिस ने बरामद कर लिया. इस मुकदमे में अभी मृतका की सास की गिरफ्तारी होनी बाकी है जो अभी फरार है. 

ये भी पढ़ें:


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement