
ईद का त्योहार साल भर में एक बार आता है, जिसका मुस्लिम समाज के लोग बेसब्री से इंतजार करते हैं. लेकिन कुछ लोग इस दिन भी विवाद करने से नहीं चूकते. हरियाणा के मेवात में ईद के दिन दो पक्षों के बीच झगड़ा हुआ, जिसमें जमकर लाठी-डंडे चले. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. मामला बिछोर थाना क्षेत्र के तिरवाड़ा गांव का है.
यहां पर ईद की नमाज होने के बाद पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में भिड़ंत हो गई. विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों तरफ से जमकर लाठी- डंडे चलने लगे. इस झगड़े में दोनों पक्षों की तरफ से दर्जन भर लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं. एक पक्ष के लोगों को ज्यादा चोटें आई हैं, वहीं दूसरे पक्ष के लोगों को कम चोट लगी है. झगड़े की सूचना पाकर बिछोर थाना पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंची और झगड़े को शांत कराया.
पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए पुनहाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. मारपीट में घायल हुए जिन लोगों की हालत गंभीर है, उन्हें नल्हड़ अस्पताल रेफर किया गया है. पीड़ित पक्ष के लोगों का कहना है कि वे अपने परिवार के साथ ईद की नमाज पढ़कर घर लौट रहे थे, तभी दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर जानलेवा हमला कर दिया. इसके बाद लाठी-डंडों के साथ दोनों पक्ष भिड़ गए.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में गेहूं के खेत में महिला और पुरुष एकदूसरे पर लाठियां भांजते हुए दिखाई दे रहे हैं. विवाद आगे ना बढ़े इसको लेकर पुनहाना सदर थाना और पुनहाना सिटी थाना पुलिस को तिरवाड़ा गांव में तैनात किया गया है. इसके साथ ही डायल 112 के जवान भी मुस्तैदी के साथ तैनात हैं.
फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.