Advertisement

हरियाणा में सेना का फाइटर जेट जगुआर क्रैश, दूर तक बिखरे टुकड़े, वायुसेना ने दिए जांच के आदेश

हरियाणा के पंचकूला में एक जगुआर फाइटर जेट क्रैश हो गया, जिसकी वजह से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई. पायलट सुरक्षित है, और भारतीय वायुसेना ने जांच का आदेश दिया है. विमान में तकनीकी खराबी आई थी, जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई.

फाइटर जेट क्रैश फाइटर जेट क्रैश
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 7:56 PM IST

हरियाणा के पंचकूला में मोरनी के नजदीक स्थित बालदवाला गांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक फाइटर जेट अचानक आ गिरा. इस दुर्घटना के बाद इलाके में डर और चिंता का माहौल बन गया है. ग्रामीणों के मुताबिक, जेट का पायलट पैराशूट की मदद से सुरक्षित नीचे उतरने में सफल रहा. तुरंत जानकारी मिलने पर स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया. इस हादसे की जांच के लिए विशेषज्ञों की टीम भी भेज दी गई है.

Advertisement

हादसा इतना खौफनाक था कि इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि विमान के टुकड़े बिखर गए और काफी दूर तक नजर आए. भारतीय वायुसेना के मुताबिक, यह जगुआर फाइटर जेट नियमित प्रशिक्षण उड़ान के दौरान अंबाला में तकनीकी खराबी के कारण दुर्घटनाग्रस्त हुआ. पायलट ने विमान को सुरक्षित रूप से बाहर निकालने से पहले इसे किसी घनी आबादी से दूर ले जाने में सफलता पाई.

यह भी पढ़ें: एयरफोर्स के लड़ाकू विमान से गलती से घरों पर गिरे बम, 15 लोग घायल, मचा हड़कंप

वायु सेना ने दिए जांच के आदेश

वायुसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कहा, "भारतीय वायुसेना के एक जगुआर विमान के क्रैश का कारण सिस्टम में खराबी थी." इस घटना की सच्चाई जानने के लिए वायुसेना ने जांच का आदेश दे दिया है.

Advertisement

यह भी पढ़ें: टेकऑफ करते ही आसमान में जलने लगा कार्गो विमान, सामने आया भयावह Video

दुर्घटना की चल रही जांच

वायु सेना की तरफ से पूरी घटना की गहन जांच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी कोई दुर्घटना न हो. ऐसे हालात में अफवाहों पर ध्यान न देने की सलाह दी जाती है और आगे किसी भी कार्रवाई के लिए जांच रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement