Advertisement

हरियाणा को 6600 करोड़ की 4 परियोजनाओं की सौगात, अमित शाह ने किया शिलान्‍यास

गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा के फरीदाबाद में आयोजित 6600 करोड़ की 4 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने राज्य के 7 रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाने का भी ऐलान किया. राज्‍य में सुधरे लिंगानुपात को भी गृहमंत्री ने एक बड़ी उप‍लब्धि बताया.

Amit Shah in jan utthan rally ( Pic credit: PTI) Amit Shah in jan utthan rally ( Pic credit: PTI)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 28 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 5:55 PM IST

गृह मंत्री अमित शाह आज 28 अक्‍टूबर को हरियाणा के फरीदाबाद में आयोजित जन उत्थान रैली में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने 6600 करोड़ की 4 परियोजनाओं का शिलान्यास किया. कार्यक्रम में सबसे बड़ी 5618 करोड़ की लागत वाली हरियाणा आर्बिटल रेल कॉरिडोर परियोजना की भी शुरुआत की गई. अमित शाह ने कहा कि इस परियोजना के पूरा होने के बाद हरियाणा के विकास को नए पंख लगेंगे. साथ ही लोगों के लिए ट्रेनों से यात्रा करना भी आसान हो जाएगा. यह कॉरीडोर पलवल से शुरू होकर केएमपी मार्ग तक जाएगा.

Advertisement

इन रेल परियोजनाओं का शिलान्यास
गृहमंत्री ने सोनीपत में बने 590 करोड़ की लागत वाले रेल कोच नवीनीकरण कारखाने का भी उद्घाटन किया. उन्‍होंने 315.40 करोड़ रुपये में रोहतक में निर्मित देश के सबसे लंबे एलिवेटेड रेलवे ट्रैक का शिलान्यास किया. गृहमंत्री ने रैली के दौरान कहा कि पहले हरियाणा को रेलवे के क्षेत्र में केवल 315 करोड़ रुपये का आवंटन होता था, अब डबल इंजन की सरकार में 1400 करोड़ रुपये से ज्यादा का आवंटन है. हरियाणा के 7 रेलवे स्टेशन को वर्ल्ड क्लास बनाया जा रहा है, जिसमें फरीदाबाद भी शामिल है. 

इतना बढ़ेगा फायदा
हरियाणा राज्य औद्योगिक ढांचागत विकास निगम ने 31 मार्च 2025 तक इस परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य रखा है. रेल मार्ग प्रदेश के सभी प्रमुख औद्योगिक क्षेत्रों को आपस में जोड़ने वाला होगा. 60 लाख टन सालाना माल की ढुलाई हो सकेगी और 40,00,000 यात्री ट्रेनों में सफर कर सकेंगे.

Advertisement

लिंगानुपात में भी हरियाणा की हालात सुधरे
गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि हरियाणा में बेटियों की संख्या 1000  में 817 थी. लिंगानुपात बहुत गिरा हुआ था. पीएम मोदी ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की शुरुआत हरियाणा से की थी. 817 से बेटियों का अनुपात 913 तक पहुंचा है. यह एक राज्‍य के तौर पर बहुत बड़ी उपलब्धि है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement