Advertisement

दिल्ली-चंडीगढ़ की दूरी महज 3 घंटे में होगी तय, जानें नई वंदे भारत पर क्या बोले खट्टर

देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन लॉन्च कर दी गई है. इससे दिल्ली और चंडीगढ़ की दूरी महज तीन घंटे की हो गई है. हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने देशवासियों को ये सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद कहा है.

Vande bharat express train Vande bharat express train
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 13 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:29 PM IST

प्रधानमंत्री मोदी ने हिमाचल प्रदेश के ऊना रेलवे स्टेशन से देश की चौथी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई. ये ट्रेन अंब-अंदौरा से नई दिल्ली तक चलाई जाएगी. 19 अक्टूबर से यह ट्रेन आम यात्रियों के लिए खोल दी जाएगी. देशवासियों को दिवाली से पहले ये सौगात देने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने पीएम मोदी को धन्यवाद कहा है.

Advertisement

हिमाचल, हरियाणा और पंजाब के यात्रियों के लिए फायदेमंद
हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने भी इस ट्रेन में यात्रा की. उन्होंने अपने सहयोगियों के साथ चंडीगढ़ से अंबाला तक की दूरी तय की. इस दौरान चंडीगढ़ रेलवे स्टेशन पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और पंजाब के लोगों को काफी फायदा होगा. 

दिल्ली-चंडीगढ़ की दूरी तय करने में लगेगा कम वक्त
उन्होंने आगे कहा कि काम और व्यापार के उद्देश्य से जो लोग दिल्ली या अन्य शहरों की यात्रा करते हैं, उनके लिए नई वंदे भारत ट्रेन बहुत ही फायदेमंद है. ट्रेन न केवल यात्रा को आरामदायक बनाएगी, बल्कि ट्रैवलिंग के समय को भी कम करेगी. यह ट्रेन तीन घंटे के अंदर दिल्ली से चंडीगढ़ पहुंच जाएगी. 

सप्ताह में 6 दिन चलेगी ये ट्रेन
देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन, बुधवार को छोड़कर सप्ताह में छह दिन चलेगी. तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनें अहमदाबाद-मुंबई, दिल्ली-वाराणसी और श्री माता वैष्णो देवी कटरा-दिल्ली के बीच चल रही हैं.

Advertisement

ट्रेन में है ये सुविधाएं
बता दें, वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इनमें जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर समेत तमाम सुविधाएं हैं. नई खूब‍ियों से लैस नेक्‍स्‍ट जनरेशन वाली वंदे भारत 2.0 ट्रेन में कवच (ट्रेन कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम) की सुविधा है. इसके तहत हर कोच में चार इमरजेंसी विंडो जोड़े जाने से अधिक सुरक्षा मिलेगी.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement