Advertisement

INLD के हरियाणा चीफ नफे सिंह की गोली मारकर हत्या, हमलावरों ने की 40-50 राउंड फायरिंग

हरियाणा के बहादुरगढ़ में इंडियन नेशनल लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वह अपनी कार में थे जब हमलावरों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. हमले में पूर्व विधायक के एक सुरक्षाकर्मी की भी मौत हो गई.

नफे सिंह नफे सिंह
aajtak.in
  • बहादुरगढ़,
  • 25 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 11:39 AM IST

हरियाणा के बहादुरगढ़ में इंडियन नेशनल लोक दल के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. वह अपनी कार में थे जब हमलावरों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. पूर्व विधायक नफे सिंह फॉर्चूनर कार में सवार थे. कहा जा रहा है कि कम से कम 40-50 राउंड फायरिंग की गई है.

Advertisement

इंडियन नेशनल लोक दल के एक प्रवक्ता ने बताया कि नफे सिंह राठी को लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही थीं. पार्टी के प्रवक्ता अमनदीप ने कहा कि सरकार से उनके लिए सुरक्षा मांगी जा रही थी लेकिन सुरक्षा नहीं मिली. उन्होंने बताया कि पूर्व विधायक नफे सिंह राठी पर पहले भी छिटपुट हमले हुए हैं. झज्जर के एसपी अर्पित जैन ने बताया कि पुलिस को गोलियां चलने की जानकारी मिली थी. उन्होंने कहा कि सीआईए और एसटीएफ की टीमें काम कर रही हैं और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा.

नफे सिंह राठी की हत्या मामले की जांच के लिए दो डीएसपी के नेतृत्व में जांच टीम बनाई गई है. एसपी अर्पित जैन ने कहा कि हर पहलू से जांच की जाएगी. जिला पुलिस मामले की जांच करेगी और एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही की जा रही है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: मां और बहन से छेड़छाड़ का किया विरोध तो बदमाशों ने युवक को मार दी गोली

हमले में नफे सिंह राठी और सुरक्षाकर्मी की मौत

हमले के बाद दो बार के पूर्व विधायक नफे सिंह राठी और अन्य घायलों को ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर मनीष शर्मा ने बताया कि चार घायलों को अस्पताल में लाया गया था. घायलों में दो लोगों को काफी ज्यादा खून बह गया और उनकी पहले ही मौत हो चुकी थी. दो घायलों का आईसीयू में इलाज चल रहा है. उनके कंधे और जांघों पर गोलियां लगी हैं. मरने वालों में पूर्व विधायक नफे सिंह और उनके सुरक्षाकर्मी जय किशन शामिल हैं.

हमलावरों ने की 40-50 राउंड फायरिंग

बताया जा रहा है कि नफे सिंह राठी अपनी फॉर्चूनर कार में सवार थे. इसी दौरान आई-10 कार में सवार होकर कुछ हमलावर उनका पीछा कर रहे थे. जब नफे सिंह की गाड़ी बराही फाटक के पास पहुंची तो उन्होंनी पूर्व विधायक पर गोलियां बरसा दीं. कहा जा रहा है कि हमलावरों ने कम से कम 40-50 राउंड फायरिंग की. सामने आई तस्वीरों में देखा गया कि कार का पूरा शीशा टूटा हुआ है और गाड़ी पर गोलियां के निशान हैं.

ये भी पढ़ें: महिला बैंक अधिकारी से 58 लाख की ठगी, घर में किया डिजिटल अरेस्ट… जानिए क्या है यह बला

Advertisement

'कानून व्यवस्था का दिवाला पिट चुका है'

कांग्रेस नेता और पूर्व सीएम भूपिंदर सिंह हुड्डा ने नफे सिंह की हत्या पर कहा, "हरियाणा में इनेलो प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी जी की गोली मार कर हत्या करने का समाचार बेहद दुःखद है. यह प्रदेश की कानून व्यवस्था को दर्शाता है. इस घटना ने स्पष्ट कर दिया कि कानून व्यवस्था का दिवाला पिट चुका है. प्रदेश में आज कोई भी अपने आपको सुरक्षित महसूस नहीं कर पा रहा है. दिवंगत आत्मा को मेरी श्रद्धांजलि व परिजनों के प्रति गहरी संवेदनाएं." आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने भी राज्य में कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए और कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह से ठप हो चुका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement