Advertisement

इलाज कराने गुरुग्राम आए इराकी कपल से 7 लाख की ठगी, फर्जी पुलिसवाले बनकर आए थे ठग

ईराक के रहने वाले अला साहब मेरजा ने शिकायत में कहा है कि वह अपनी पत्नी के साथ अस्पताल से गेस्ट हाउस वापस लौट रहे थे. इस दौरान मॉल 51 के नजदीक कार से आए कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया. आरोपी उन्हें अपना पहचान पत्र और पासपोर्ट दिखाने के लिए कहने लगे और बाद में लूट लिया.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • गुरुग्राम,
  • 05 जुलाई 2023,
  • अपडेटेड 2:14 PM IST

हरियाणा के गुरुग्राम में एक ईराकी दंपति के साथ ठगी का हैरान करने वाला सामने आया है, जिसमें ठगों ने खुद को पुलिसवाला बताकर 7 लाख रुपए से ज्यादा की ठगी को अंजाम दिया है. पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

पुलिस के मुताबिक ईराकी नागरिक अला साहब मेरजा ने दर्ज की गई शिकायत में कहा है कि वह अपनी पत्नी के साथ अस्पताल से गेस्ट हाउस वापस लौट रहे थे. इस दौरान मॉल 51 के नजदीक कार से आए कुछ लोगों ने उन्हें रोक लिया. आरोपी उन्हें अपना पहचान पत्र  और पासपोर्ट दिखाने के लिए कहने लगे.

Advertisement

आरोपियों ने खुद को बताया पुलिसकर्मी

अला साहब मेरजा ने आगे कहा कि आरोपियों ने खुद को पुलिसकर्मी बताया. उन्होंने पीड़ितों पर ड्रग्स ले जाने का आरोप भी लगाया. इसके बाद आरोपियों ने ईराकी नागरिकों के 9 हजार डॉलर (7 लाख 39 हजार 201 रुपए ) लूट लिए और वहां से फरार हो गए. घटना 28 जून की है.

पुलिस ने किया चोरी-धोखाधड़ी का मामला दर्ज

उन्होंने आगे बताया कि शिकायत के बाद सेक्टर 50 पुलिस स्टेशन में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चोरी और धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज किया गया. थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि आरोपी की पहचान करने के प्रयास किए जा रहे हैं. प्रारंभिक जांच में पता चला कि आरोपी ने कार पर फर्जी नंबर प्लेट लगा रखी थी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement