Advertisement

सालों ने जीजा को जमकर पीटा, पत्नी ने भी दिया भाइयों का साथ, जानें वजह

फरीदाबाद में जीजा-सालों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि सालों ने मिलकर जीजा की पिटाई कर दी. पीड़ित ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं और वह फिर से अपना घर बसाना चाहता है, लेकिन उसके ससुराल वाले ऐसा नहीं होने दे रहे हैं. ससुराल पक्ष के लोग उसे पहले भी थाने में घसीट चुके हैं.

सालों ने की जीजा की जमकर पिटाई सालों ने की जीजा की जमकर पिटाई
सचिन गौड़
  • फरीदाबाद ,
  • 04 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 6:59 AM IST

फरीदाबाद से जीजा और सालों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बहन को ससुराल छोड़ने आए भाई की अपने जीजा के साथ कुछ कहासुनी हो गई. विवाद मारपीट में बदल गया और सालों ने जीजा को पीट-पीटकर जख्मी कर दिया. यह घटना बल्लभगढ़ की सुभाष कॉलोनी की है. पुलिस के मुताबिक, दोनों पक्षों ने एक दूसरे को पीटा है. 

Advertisement

पीड़ित शख्स का कहना है कि उसके दो सालों और पत्नी ने उसकी जमकर पिटाई की और वहां से फरार हो गए. साथ ही जीजा ने बताया कि इन लोगों ने पहले भी झगड़ा किया था और इन्हें जेल हो गई थी. इसके बाद राजीनामा हो गया था. सोमवार फिर साले और पत्नी के साथ आए और मुझ पर हमला कर दिया और घर का सारा सामान तोड़ दिया.

सालों ने जीजा को जमकर पीटा 

पीड़ित ने बताया कि उसके तीन बच्चे हैं और वह फिर से अपना घर बसाना चाहता है, लेकिन उसके ससुराल वाले एक नहीं होने दे रहे हैं. ससुराल पक्ष के लोग उसे पहले भी थाने चौकी में घसीट चुके हैं और अब तीन- तीन बच्चे होने के बावजूद यह लोग बाज नहीं आ रहे. वहीं, पीड़ित की मां का कहना है कि उसके बेटे के सालों ने उसके बेटों को बुरी तरह से पीट-पीटकर घायल कर दिया. साथ ही जान से मारने की धमकी भी देकर गए.  

Advertisement

पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों को चोटें आई हैं

इस मामले पर आदर्श नगर थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने बताया कि  सुभाष कॉलोनी में झगड़ा हुआ. इस मामले में लड़की पक्ष की तरफ से शिकायत मिली है, जबकि लड़के वालों की तरफ से कोई भी शिकायत नहीं मिली. पुलिस के मुताबिक दोनों पक्षों को चोटें आई हैं, लेकिन अभी तक किसी ने भी मेडिकल रिपोर्ट पेश नहीं की है. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement