Advertisement

हरियाणा विधानसभा में विधेयक ला रही BJP को झटका, दुष्यंत चौटाला बोले- 'लव जिहाद' शब्द से सहमत नहीं

पंचकुला में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एंटी लव जिहाद कानून पर भाजपा के इतर पक्ष लेते हुए कहा है कि वे 'लव जिहाद' शब्द से सहमत नहीं है, जिसका उपयोग मुस्लिम युवकों द्वारा हिन्दू लड़कियों से प्रेम करने के सन्दर्भ में किया जाता है.

दुष्यंत चौटाला (फाइल फोटो) दुष्यंत चौटाला (फाइल फोटो)
सतेंदर चौहान
  • पंचकुला ,
  • 04 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 10:35 PM IST
  • हरियाणा में लाया जा रहा है एंटी लव जिहाद कानून
  • दुष्यंत चौटाला ने लव जिहाद शब्द का किया विरोध
  • दुष्यंत की जेजेपी और भाजपा गठबंधन में हैं

जननायक जनता पार्टी यानी जेजेपी के नेता और हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने हरियाणा विधानसभा में लाए जा रहे एंटी लव जिहाद कानून को लेकर एक बड़ा बयान दिया है. पंचकुला में उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने एंटी लव जिहाद कानून पर भाजपा के इतर पक्ष लेते हुए कहा है कि वे 'लव जिहाद' शब्द से सहमत नहीं हैं, जिसका उपयोग मुस्लिम युवकों द्वारा हिन्दू लड़कियों से प्रेम करने के सन्दर्भ में किया जाता है. दुष्यंत चौटाला ने कहा कि अगर ऐसा कानून हो जोकि जबरदस्ती किए जाने वाले धर्मांतरण की जांच करता हो तो हम इसका समर्थन करेंगे. 

Advertisement

दुष्यंत चौटाला ने कहा, ''अगर कानून जबरदस्ती धर्म परिवर्तन पर होगा तो जरूर हमारी पार्टी इसका साथ देगी.'' इसके अलावा चौटाला ने आगे कहा कि ''अगर स्पेसिफिक लव जिहाद शब्द के साथ कोई कानून आएगा (क्योंकि ये होम मिनिस्टरी का काम है) तो उसके ऊपर हमारे विधायक विचार करेंगे.''

दुष्यंत चौटाला का ये बयान अपने आप में बड़ा बयान इसलिए है चूंकि भाजपा और चौटाला की जेजेपी दोनों गठबंधन में हैं और भाजपा सरकार लव जिहाद को लेकर हरियाणा विधानसभा में विधेयक लाने वाली है. दूसरी तरफ किसान आंदोलन को लेकर भी जेजेपी पर दबाव बना हुआ है कि वो भाजपा से अपना समर्थन वापस ले ले. ऐसे में दुष्यंत चौटाला के इस बयान के बड़े मायने हो सकते हैं.

आपको बता दें कि जल्द ही हरियाणा का विधानसभा सत्र आयोजित होने वाला है जिसमें एंटी लव जिहाद कानून लाए जाने की बात कही जा रही है. हरियाणा सरकार का दावा है कि ये कानून बाकी राज्यों के मुकाबले और अधिक सख्त होने वाला है. यूपी में भी इस तरह का लव जिहाद कानून विधानसभा के द्वारा पारित किया गया है. जहां इस मामले में दस साल तक की सजा का प्रावधान किया गया है.

Advertisement

बीते दिनों दुष्यंत चौटाला एक ऐसा कानून भी पास करवाने में सफल हुए हैं जिसे वे रोजगार के लिए बेहद जरूरी मान रहे हैं. इस क़ानून के पास हो जाने से हरियाणा की 75 प्रतिशत नौकरियां हरियाणावासियों के लिए रिजर्व हो जाएंगी. इस कानून के बारे में सूचित करते हुए दुष्यंत चौटाला ने ट्विटर पर कहा कि ''मैं आभार प्रकट करता हूं. JJP के सभी पदाधिकारियों का, माननीय विधायकों का, कार्यकर्ताओं का, 'रोजगार मेरा अधिकार' से जुड़े सभी युवाओं का. जिनके प्रयासों से 75% आरक्षण का सपना पूरा हुआ है और हरियाणा के युवाओं को उनका हक मिला है.''

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement