Advertisement

हरियाणा: BJP नेताओं के साथ मैराथन बैठक करेंगे जेपी नड्डा

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिन के हरियाणा दौरे पर जा रहे हैं. वह शनिवार को रोहतक में नई अनाज मंडी में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

जेपी नड्डा (Photo- AajTak) जेपी नड्डा (Photo- AajTak)
सतेंदर चौहान
  • नई दिल्ली,
  • 26 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 12:18 AM IST

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिन के हरियाणा दौरे पर जा रहे हैं. वह शनिवार को रोहतक में नई अनाज मंडी में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

इस मौके पर वह कार्यकर्ताओं में विधानसभा चुनाव जीत का उत्साह भरेंगे और उन्हें जीत के टिप्स देंगे. नड्डा दिन के प्रवास पर हरियाणा आ रहे हैं और वे दो दिनों तक बीजेपी नेताओं के साथ मराथन बैठक भी करेंगे.

Advertisement

प्रदेश कार्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा शनिवार (27 जुलाई) को 11:30 बजे नई अनाज मंडी में शक्ति केंद्र प्रमुख/पालकों को संबोधित करेंगे.

इसके बाद कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा द्वारा तेलियार लेक पर 4 से 5 बजे तक जिला अध्यक्षों, प्रदेश पदाधिकारियों और निगम तथा बोर्ड के चेयरमैनों व सदस्यता प्रमुखों की बैठक को संबोधित किया जाएगा.

यहीं पर इस बैठक के बाद नड्डा शाम 5.30 से 6.30 बजे तक सांसदों और विधायकों की बैठक लेंगे. इसके बाद 7.00 बजे से 8.30 बजे तक भाजपा की हरियाणा प्रदेश की कोर ग्रुप की बैठक होगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement