Advertisement

राम रहीम को जेल पहुंचाने वाले जज की सुरक्षा वापस लेना चाहती है हरियाणा सरकार

राज्य सरकार ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में दाखिल की गई एक अर्जी के जरिए कोर्ट को सूचित किया है कि अब पंचकूला में हालात सामान्य हो चुके हैं और पंचकूला की सुरक्षा में तैनात अर्ध सैनिक बल भी वापस कर दिए गए हैं. ऐसे में गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाने वाले जज जगदीप सिंह और दूसरे जजों को सुरक्षा की जरूरत नहीं है.

जज जगदीप सिंह जज जगदीप सिंह
मनजीत सहगल
  • चंडीगढ़,
  • 27 अक्टूबर 2017,
  • अपडेटेड 6:36 PM IST

हरियाणा सरकार गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाने वाले सीबीआई की विशेष अदालत के जज जगदीप सिंह और दूसरे जजों को दी गई सुरक्षा अब वापिस लेना चाहती है.

सुरक्षा वापिस लेने के लिए हाईकोर्ट में अर्जी

राज्य सरकार ने पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट में दाखिल की गई एक अर्जी के जरिए कोर्ट को सूचित किया है कि अब पंचकूला में हालात सामान्य हो चुके हैं और पंचकूला की सुरक्षा में तैनात अर्ध सैनिक बल भी वापस कर दिए गए हैं. ऐसे में गुरमीत राम रहीम को सजा सुनाने वाले जज जगदीप सिंह और दूसरे जजों को सुरक्षा की जरूरत नहीं है. इसलिए उसे सुरक्षा हटाने की इजाजत दी जाए.

Advertisement

सरकार ने कोर्ट को सूचित किया है कि सीबीआई अदालत के जज जगदीप सिंह और दूसरे जजों को 4 सितंबर मे सुरक्षा रिव्यू बैठक के दौरान हाईकोर्ट के आदेश के चलते अतिरिक्त सुरक्षा प्रदान करने का फैसला लिया था. हाईकोर्ट की विशेष बेंच ने हरियाणा सरकार की इस अर्जी पर अगले शुक्रवार यानी 3 नवंबर को सुनवाई करने की बात कही है.

बता दें कि जज जगदीप सिंह ने न्याय करते हुए राम रहीम को 20 साल की सजा सुनाई थी. इसके बाद जज और उनके परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. उनको जेड प्लस की सुरक्षा दी गई जिसके तहत 10 कमांडो सहित 55 पुलिसकर्मी उनकी सुरक्षा में रखे गए थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement