Advertisement

हरियाणा की स्पेशल CBI कोर्ट के जज सुधीर परमार सस्पेंड, जानें क्या है मामला

पिछले दिनों एंटी करप्शन ब्यूरो ने जज के पंचकूला और गुरुग्राम स्थित आवास पर छापेमारी भी की थी. माना जा रहा है कि इसी वजह से सुधीर परमार के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है. छापेमारी के दौरान क्या कुछ मिला, इसका खुलासा ब्यूरो ने नहीं किया है.

जज सस्पेंड (प्रतीकात्मक तस्वीर) जज सस्पेंड (प्रतीकात्मक तस्वीर)
सतेंदर चौहान
  • चंडीगढ़,
  • 28 अप्रैल 2023,
  • अपडेटेड 6:10 PM IST

हरियाणा की स्पेशल सीबीआई कोर्ट के जज सुधीर परमार को सस्पेंड कर दिया गया है. दरअसल, पिछले दिनों एंटी करप्शन ब्यूरो ने जज के पंचकूला और गुरुग्राम स्थित आवास पर छापेमारी भी की थी. माना जा रहा है कि इसी वजह से सुधीर परमार के खिलाफ यह कार्रवाई हुई है. छापेमारी के दौरान क्या कुछ मिला, इसका खुलासा ब्यूरो ने नहीं किया है.

Advertisement

जानकारी के अनुसार एंटी करप्शन ब्यूरो ने हाईकोर्ट में पूरी रिपोर्ट दी है. हालांकि इस बात की अभी पुष्टि नहीं हुई है कि ब्यूरो ने परमार से कोई पूछताछ की है या नहीं. एंटी करप्शन ब्यूरो की छापेमारी के बाद ही हाईकोर्ट ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की थी कि उसे कई पूर्व विधायकों और सांसदों पर लंबित मामलों का निपटारा करने के लिए बनाई गयी विशेष अदालत के जज को तबादला करने की अनुमति दी जाए.

बता दें कि परमार नवंबर 2021 में स्पेशल सीबीआई कोर्ट के जज बनाए गए थे. वे प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत स्पेशल जज का चार्ज भी संभाल रहे थे. वे मानेसर भूमि घोटाले और एजेएल मामले में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा, कई पूर्व आईएएस अधिकारियों और रियल एस्टेट डेवलपर्स के मुकदमे की अध्यक्षता कर रहे थे. 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement