Advertisement

चुनाव आयोग की वेबसाइट हैकिंग मामले में कैथल SDM सस्पेंड, AAP को जारी हुए सर्टिफिकेट पर लिखे थे अपशब्द

कैथल के एसडीएम (SDM) ब्रह्म प्रकाश को गवर्नर के आदेश पर सस्पेंड कर दिया गाय है. चुनाव आयोग की वेबसाइट हैक करने के मामल में ब्रह्म प्रकाश पर यह कार्रवाई हुई है. इससे पहले ब्रह्म प्रकाश ने पांच कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया था. मगर, आज गवर्नर ने SDM ब्रह्म प्रकाश को ही सस्पेंड कर दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कैथल SDM ब्रह्म प्रकाश. कैथल SDM ब्रह्म प्रकाश.
कमलजीत संधू
  • कैथल,
  • 06 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 11:20 PM IST

हरियाणा में कैथल के एसडीएम (SDM) ब्रह्म प्रकाश को गवर्नर के आदेश पर सस्पेंड कर दिया गाय है. चुनाव आयोग की वेबसाइट हैक करने के मामल में ब्रह्म प्रकाश पर यह कार्रवाई हुई है. इससे पहले ब्रह्म प्रकाश ने पांच कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया था. मगर, आज गवर्नर ने SDM ब्रह्म प्रकाश को ही सस्पेंड कर दिया. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है. 

Advertisement

दरअसल, आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता द्वारा कैथल में रैली के आयोजन के लिए जिला प्रशासन से प्रशासनिक अनुमति मांगी थी. AAP के आवेदन को रिजेक्ट करके उसपर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया. इसके साथ ही दूसरे सर्टिफिकेट पर हीरोइन की फोटो लगाकर आवेदन को रद्द कर दिया. मामले में जिला प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए एआरओ ब्रह्म प्रकाश ने तुरंत प्रभाव से पांच कर्मचारियों को निलंबित कर दिया था.

ये भी पढ़ें- AAP ने मांगी रैली की परमिशन, तो लिखी आपत्तिजनक बातें, EC ने कहा- हैक हो गई थी वेबसाइट

बता दें कि लोकसभा चुनाव में आचार संहिता की पालना करते हुए सभी राजनीतिक दलों को कोई भी रैली या सभा का आयोजन करने से पहले जिला प्रशासन से इसकी ऑनलाइन अनुमति लेनी होती है. इसके लिए चुनाव आयोग ने ECore वेबसाइट भी लॉन्च की हुई है. जिसकी मदद से ये पूरी प्रक्रिया चल रही है. चुनाव के मद्देनजर दो दिन पहले ही जिला प्रशासन द्वारा कर्मचारियों को इसकी ट्रेनिंग भी दी गई थी. 

Advertisement

पुलिस कर रही है मामले की जांच: ARO

वहीं, मामले के बारे में जानकारी देते हुए एआरओ ब्रह्म प्रकाश ने कहा था कि यह मामला जब उनके संज्ञान में आया, तो उन्होंने तुरंत प्रभाव से जिम्मेदार पांच कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने अज्ञात के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए पुलिस को पत्र लिखा है. इस पूरे मामले की जांच पुलिस द्वारा की जाएगी. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement