Advertisement

सड़क हादसे में 1 कांवड़िएं की मौत और 4 घायल, हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे थे झज्जर

हरियाणा के झज्जर में एक कांवड़िए की सड़क हादसे में मौत हो गई. यह हादसा उस समय हुआ, जब सभी कांवड़िए हरिद्वार से डाक कांवड़ लेने के बाद अपने गांव भदानी जा रहे थे. झज्जर के भापड़ोदा गांव के पास जैसे ही डाक कावड़ लेकर जा रही पिकअप गाड़ी पहुंची, तो उसका संतुलन बिगड़ गया और गाड़ी पलट गई.

मृतक की फाइल फोटो. मृतक की फाइल फोटो.
प्रथम शर्मा
  • झज्जर,
  • 02 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

हरियाणा के झज्जर में सड़क हादसे में एक कांवड़िए की मौत हो गई और चार घायल हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झज्जर के नागरिक अस्पताल में भेज दिया. वहीं, घायल कांवड़ियों को उपचार के लिए झज्जर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान झज्जर जिले के भदानी गांव के रहने वाला साहिल के रूप में हुई है. मृतक अविवाहित था और खेतीबाड़ी करता था. करीब 6 साल पहले उसके पिता की बीमारी से मौत हो गई थी. मृतक परिवार का इकलौता कमाने वाला था. दरअसल, साहिल गांव की डाक कावड़ में शामिल होकर 29 जुलाई को हरिद्वार गया था.

Advertisement

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से एक कांवड़िए की मौत, 2 घायल, दिल्ली-जयपुर हाईवे पर लगाया जाम  

पिकअप में बैठे 4-5 डाक कावड़िए घायल

इसके बाद 1 अगस्त को वह हरिद्वार से डाक कांवड़ लेने के बाद अपने गांव भदानी जा रहा था. झज्जर के भापड़ोदा गांव के पास जैसे ही डाक कावड़ लेकर जा रही पिकअप गाड़ी पहुंची, तो उसका संतुलन बिगड़ गया और सड़क हादसा हो गया. पिकअप में बैठे चार से पांच डाक कावड़िए घायल हो गए और एक कावड़िए की मौत हो गई. घटना से गांव में मातम का माहौल है.

मामले में जांच अधिकारी ने कही ये बात

जांच अधिकारी एएसआई मंजीत कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि भापड़ोदा गांव के पास डाक कावड़ लेकर जा रही पिकअप गाड़ी अचानक डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें एक कावड़िए की उपचार के दौरान मौत हो गई. दो से तीन कावड़िए घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई सोमबीर के बयान पर पिकअप चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने का मामला दर्ज कर लिया है. मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement