Advertisement

करनाल के छात्र की कनाडा में मौत, डेढ़ साल पहले स्टडी Visa पर गया था विदेश

हरियाणा के रहने वाले 20 साल के लड़के की कनाडा में सड़क दुर्घटना में मौत हो गई. दरअसल, कार्तिक काम के सिलसिले से साइकिल पर कहीं जा रहा था, तभी किसी वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. सीएम मनोहर लाल ने विदेश मंत्रालय से बात करते हुए कहा कि कार्तिक का शव जल्द से जल्द भारत लाने का प्रयास किया जाए.

मृतक कार्तिक की फाइल फोटो. मृतक कार्तिक की फाइल फोटो.
aajtak.in
  • करनाल,
  • 28 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 10:53 AM IST

अमेरिका के कनाडा से बेहद दुखद खबर सामने आई है जहां हरियाणा के लड़के की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, 20 साल का कार्तिक हरियाणा के करनाल का रहने वाला था. वह अगस्त 2021 में स्टडी वीजा पर कनाडा गया था. उसकी मौत की खबर ने सबको झकझोर कर रख दिया है. परिवार वालों का कार्तिक की मौत के बाद रो-रोकर बुरा हाल है.

Advertisement

पुलिस ने बताया काम सिलसिले से साइकिल पर जा रहे कार्तिक को किसी वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी. जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. कनाडा के प्रशासन और कार्तिक के दोस्तों ने घर पर जानकारी दी. कार्तिक की मौत के बाद से करनाल में परिवार और दोस्तों में मातम पसरा हुआ है.

आखिरी बार बेटे का चेहरा देखना चाहते हैं परिजन
टोरंटो पुलिस फिलहाल मामले की जांच कर रही है. परिवार वाले चाहते हैं कि वो अपने बेटे का चेहरा आखिरी बार देख लें, इसलिए उसका शव करनाल लाने के लिए प्रशासन और सरकार से गुहार लगा रहे हैं.

सीएम ने की विदेश मंत्रालय से बात
कार्तिक के परिवार ने भारत सरकार से कार्तिक का शव जल्द से जल्द भारत मंगवाने की गुहार लगाई है. हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल के संज्ञान में जब यह मामला आया तो उन्होंने विदेश मंत्रालय से इस बारे में बातचीत की. कहा कि जल्द से जल्द कार्तिक का शव भारत लाने का प्रयास किया जाए. ताकि उसके परिवार वाले अंतिम बार उसे देख सकें.

Advertisement

(करनाल से कमलदीप की रिपोर्ट)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement