Advertisement

हरियाणा में कोहरे के बीच बड़ा हादसा... हाइवे पर टकरा गए 10 वाहन, मच गई चीख-पुकार

हरियाणा के करनाल (Karnal) में आज सुबह घने कोहरे के कारण नेशनल हाइवे (National Highway) पर बड़ा हादसा हो गया. यहां करीब 10 वाहन आपस में टकरा गए. गनीमत रही कि इस हादसे में कोई व्यक्ति हताहत नहीं हुआ. हालांकि घटना में कई वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

कोहरे में टकराए वाहन. (Videograb) कोहरे में टकराए वाहन. (Videograb)
aajtak.in
  • करनाल,
  • 19 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:43 AM IST

हरियाणा के करनाल में नेशनल हाइवे पर बड़ा हादसा हो गया. यहां कोहरे के कारण कई वाहन आपस में टकरा गए. हाइवे पर विजिबिलिटी काफी कम होने की वजह से ये घटना हुई. सूचना के बाद पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचीं और क्रेन की मदद से वाहनों को साइड में किया गया. गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि कई वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुए हैं.

Advertisement

जानकारी के अनुसार, यह हादसा नेशनल हाइवे झंझाडी फ्लाईओवर पर हुआ. घने कोहरे की वजह से विजिबिलिटी काफी कम थी. इसी वजह से करनाल नेशनल हाइवे पर एक-एक कर 8 से 10 वाहन आपस में टकरा गए. इससे वाहनों में सवार लोगों में चीख-पुकार मच गई. घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने मौके पर पहुंचकर मदद शुरू की. इस घटना के बाद हाइवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई.

यहां देखें Video

लोगों ने घटना के बारे में सूचना पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. पुलिस ने क्रेन की मदद से हादसे में क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को सड़क से हटवाया और यातायात बहाल किया.

यह भी पढ़ें: Delhi Fog: भयंकर कोहरे में गुम हो गया दिल्ली-NCR! विजिबिलिटी जीरो, रेंग रहीं गाड़ियां, ट्रेनें-फ्लाइट्स लेट

Advertisement

लोगों का कहना है कि कोहरा काफी घना था. इस दौरान सड़क पर आगे चल रहे वाहन का अचानक ब्रेक लगा, जिससे पीछे चल रहे वाहनों को संभलने का मौका नहीं मिला और कई वाहन आपस में टकरा गए. गनीमत रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ. सभी लोग सुरक्षित हैं. हादसे के कारण वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुए हैं. पुलिस ने क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा दिया है. हादसे में हुए नुकसान का आकलन किया जा रहा है.

रिपोर्ट: कमलदीप

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement