Advertisement

हरियाणा: दूल्हे ने दहेज में मांगी फॉर्च्यूनर, नहीं मिली तो शादी से इनकार

करनाल के एक रिजोर्ट में पीएचडी कर चुकी दुल्हन के फेरे दहेज राशि और फॉर्च्यूनर की डिमांड पूरी न होने के कारण बीच में रुक गए. उसके परिजनों का आरोप है कि उनसे दहेज मांगा गया. जबकि दूल्हा नसीब और उसके परिजन इस बात को गलत बता रहे हैं. लड़की के परिजन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर
aajtak.in
  • करनाल,
  • 07 दिसंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:22 PM IST
  • आरोप: दूल्हे ने दहेज में मांगे 20 लाख रुपये और फॉरच्यूनर
  • शादी के जोड़े में ही बैठी रह गई पीएचडी पास दुल्हन

हरियाणा के करनाल में एक शादी दहेज को लेकर हुए विवाद में टूट गई. दुल्हन शादी के जोड़े में बैठी रही. आरोप है कि दूल्हे ने दहेज में 20 लाख रुपये और एक फॉरच्यूनर कार की मांग कर दी थी. मांग पूरी नहीं हुई तो फेरों की रस्म भी पूरी नहीं की. लड़की के परिजन का कहना है कि पीएचडी कर चुकी उनकी बेटी शादी टूटने से बेहद परेशान है. वहीं दूल्हे के परिजन इन सभी आरोपों से इनकार कर रहे हैं. पुलिस ने लड़की पक्ष की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है.

Advertisement

लड़का पक्ष पुलिस के सामने फेरों के लिए सुबह 8 बजे तैयार हो गया. वहीं इस दौरान मौके पर लड़की पक्ष के लाेगों ने जवाब मांगते हुए कहा कि रात 2 से 3 बजे फेरे होने थे, लेकिन अब तक क्यों नहीं आए. पुलिस को देखकर फेरे कर रहे हो, बाद में कुछ भी कर सकते हो. 

लड़की पक्ष ने बेटी की शादी करनाल में तय की थी. वे मूल रूप से यूपी के निवासी हैं. उनका आरोप है कि जब रिश्ता तय हुआ था तब किसी भी प्रकार की कोई डिमांड नहीं रखी गई. समय पर फेरे न होने के बाद लड़की परेशान हो रही है. लड़की के पिता ने कहा कि बारात के आने के बाद लग्न की रस्म होती है. उसमें होने वाले समधी को अंगूठी और दूल्हे को चैन पहनाई. जब लग्न की प्रक्रिया पूरी करके वहां से उठे तो तुरंत लड़के ने चैन गले से खींचकर फेंक दी. हम हाथ जोड़कर उनसे गुहार लगाने लगे तो कहा गया कि लड़के के बहनाेई व दूसरे भाई के लिए भी चैन हाेनी चाहिए.

Advertisement

20 लाख रुपये और फॉर्च्यूनर की डिमांड की गई

लड़की के पिता ने कहा कि हमने दो दिन तक का समय मांगा तो वो मना करने लगे. गाली-गलौज की. फेरों पर आने से मना कर दिया. 20 लाख रुपये और फॉर्च्यूनर गाड़ी की डिमांड की गई. लंबे समय तक लड़का पक्ष के लोगों में आपस में कुछ बात होती रही. हम उन्हें बुलाते रहे और वो हमें टालते रहे. लड़की के पिता ने कहा कि मेरी बेटी एलएलबी, एलएलएम, पीएचडी है. जॉब करती है. जब किसी की बेटी को ऐसे छोड़ दे तो कोई बाप क्या करे. मंगलवार सुबह तक दोनों पक्षों में सुलह की कोशिश होती रही. जब नहीं माने तो पुलिस को बुलाया है. लड़की की मां ने कहा कि उसने लड़का पक्ष के लोगों के पांव पकड़े, कोई मानने को तैयार नहीं हुआ. 

पुलिस ने कहा: शिकायत मिली तो करेंगे कार्रवाई

मामले की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने कहा कि दोनों पक्षों की बात को सुना जा रहा है. लड़की व लड़के वाले पक्ष को सुना है. लड़की पक्ष गाड़ी, पैसे व गहनों की मांग करने का आरोप लगा रहा है. वहीं लड़का पक्ष ने बताया कि दहेज की मांग का आरोप गलत है. उन्हाेंने चैन उतारकर दी थी कि 10 दिन बाद दे देना. उनके घर में झगड़ा नहीं होगा. इसी बात पर उनका झगड़ा हो गया. लड़की के परिजन की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

इनपुट: चन्द्र प्रकाश

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement