Advertisement

'RIP IN ADVANCE, ताऊ तुझे...', करणी सेना अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू को धमकी

सूरज पाल अम्मू ने पलटवार करते हुए कहा कि मां करणी का वंशज, ऐसी धमकियों से नहीं डरने वाला हूं. हमने मुगलों और अंग्रेजो को देश से खदेड़ा है. हमने अलाउद्दीन खिलजी के दांत खट्टे किए हैं. उन्होंने गैंगस्टर के गुर्गों को चेतावनी देते हुए कहा कि ताऊ नहीं, थारा फूफा हूं, डरने वाले नहीं.

सूरजपाल अम्मू. सूरजपाल अम्मू.
नीरज वशिष्ठ
  • गुरुग्राम,
  • 08 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:34 PM IST

राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (Sukhdev Singh Gogamedi) की हत्या के बाद अब करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सूरजपाल अम्मू को धमकी मिली है. कथित तौर पर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों ने सोशल मीडिया पर ये धमकी दी है. इसमें कहा, "तूने लॉरेंस को गाली देकर गलती कर दी. अबकी तेरी बारी 'RIP IN ADVANCE'. ताऊ तुझे कब उठा लेंगे, पता हीं नही चलेगा. 

Advertisement

इस धमकी पर सूरजपाल अम्मू ने पलटवार करते हुए कहा, 'मैं मां करणी का वंशज, ऐसी धमकियों से नहीं डरने वाला. हमने मुगलों और अंग्रेजो को देश से खदेड़ा है. हमने अलाउद्दीन खिलजी के दांत खट्टे किए हैं'. इसके साथ ही उन्होंने गैंगस्टर के गुर्गों को चेतावनी देते हुए कहा कि ताऊ नहीं, थारा फूफा हूं, डरने वाले नहीं.

'राजनीतिक साजिश के तहत हत्या की ओर इशारा'

अम्मू ने कहा कि गृहमंत्री अमित शाह ने ऐसे तमाम गैंगस्टर्स के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की है. एनआईए लगातार रेड कर ऐसे अपराधियों पर नकेल लगाने में लगी है. गोगामेड़ी की हत्या को लेकर उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि जब पंजाब सरकार ने पहले ही राजस्थान सरकार को पत्र लिखकर चेताया था. उसके बाद भी सुखदेव को सुरक्षा न देना कहीं न कहीं उनकी राजनीतिक साजिश के तहत हत्या की ओर इशारा कर रहा है.

Advertisement

5 दिसंबर को हुई थी सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या

बताते चलें कि राजस्थान के जयपुर में श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के प्रमुख सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की गोली कर हत्या कर दी गई थी. पुलिस ने हत्यारों की पहचान कर ली है. एक आरोपी का नाम रोहित राठौर है. वो नागौर के मकराना का रहने वाला है. 

दूसरे का नाम नितिन फौजी है. वो हरियाणा के महेंद्रगढ़ का रहने वाला है. फिलहाल दोनों फरार हैं. दोनों ने 5 दिसंबर को सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. कपड़ा कारोबारी नवीन शेखावत दो युवकों के साथ गोगामेड़ी के घर आया था. 

सोफे पर एक तरफ सुखदेव बैठे थे और सामने दोनों युवक. बगल में नवीन शेखावत भी बैठा था. किसी सिलसिले में चारों आपस में बात कर ही रहे थे कि तभी सुखदेव के मोबाइल पर एक कॉल आया. जैसे ही सुखदेव ने कॉल उठाया, नवीन के साथ आए दोनों युवकों में से एक युवक अचानक उठा और सुखदेव को गोली मार दी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement