Advertisement

सोनीपत में मजदूर की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या, 7 आरोपी गिरफ्तार

सोनीपत के खरखौदा इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (IMT) में आपसी रंजिश के चलते मजदूर अभिषेक की उसके ही साथी मजदूरों ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस ने सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जो बिहार के रहने वाले हैं. सभी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किए जाएंगे.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी. पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.
पवन राठी
  • सोनीपत,
  • 07 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 6:14 PM IST

हरियाणा के सोनीपत जिले के खरखौदा इंडस्ट्रियल मॉडल टाउनशिप (IMT) में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां आपसी रंजिश के चलते एक मजदूर की उसके ही साथियों ने बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी. इस घटना में मृतक के चाचा भी गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने इस मामले में सात लोगों को नामजद करते हुए केस दर्ज किया और सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement

दरअसल, घटना बुधवार शाम को हुई. जब पंचिंग मशीन पर हाजिरी लगाते समय अभिषेक की अपने साथी मजदूरों से बहस हो गई थी. इस छोटी-सी कहासुनी ने अगले ही दिन एक भयावह घटना का रूप ले लिया. गुरुवार रात को बिहार के रहने वाले सात आरोपी मजदूर जयकुमार, पप्पू, किशन, मुकेश, शंकर, राजेश और अजीत लोहे के सरिए, हथौड़े और कुंडी लेकर अभिषेक के कमरे में आ घुसे. 

ये भी पढ़ें- सोनीपत: शव ले जा रही एंबुलेंस को मारी टक्कर, फिर ड्राइवर को किडनैप की लूटपाट, तीन गिरफ्तार

इसके बाद उन्होंने अभिषेक पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. जब अभिषेक का चाचा उसे बचाने आया, तो आरोपियों ने उसे भी बुरी तरह से पीटा. इस दौरान मुकेश ने अभिषेक की गर्दन पर घातक वार किया, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. घटना के बाद आसपास के मजदूरों ने शोर मचाया, जिससे सभी आरोपी मौके से भाग निकले. अभिषेक को तत्काल खरखौदा के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Advertisement

आरोपी रिमांड पर, हत्या के हथियार बरामद किए जाएंगे

इस मामले में पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सभी आरोपी बिहार के रहने वाले हैं और वारदात को अंजाम देकर फरार होने की योजना बना रहे थे. पुलिस ने सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने का निर्णय लिया है, ताकि हत्या में इस्तेमाल किए गए हथियार बरामद किए जा सकें.

मृतक की फाइल फोटो.

मामले में DCP ने कही ये बात

डीसीपी क्राइम नरेंद्र कादियान ने बताया कि खरखौदा आईएमटी स्थित एक कंपनी में आपसी रंजिश के चलते उत्तर प्रदेश निवासी अभिषेक की उसके ही साथी कर्मचारियों ने बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जो बिहार के रहने वाले हैं और वारदात के बाद फरार होने की फिराक में थे.

उन्होंने आगे बताया कि जयकुमार, पप्पू, किशन, मुकेश, शंकर, राजेश और अजीत को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा, ताकि हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद किए जा सकें. फिलहाल, पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और मामले की हर पहलू से जांच जारी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement