Advertisement

फरीदाबाद: जैक से ऊपर उठाया जा रहा था मकान, तभी हो गया बड़ा हादसा

हरियाणा के फरीदाबाद में एक मकान को जैक लगाकर ऊपर उठाने का काम चल रहा था. इस दौरान मकान का लैंटर लेबर पर गिर पड़ा और उसमें दबने की वजह से उसकी जान चली गई. इस हादसे में दो अन्य लोग भी बुरी तरह घायल हो गए हैं.

लैंटर गिरने से मजदूर की हुई मौत लैंटर गिरने से मजदूर की हुई मौत
सचिन गौड़
  • फरीदाबाद,
  • 07 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 9:45 PM IST
  • फरीदाबाद में घर को ऊपर उठाने के दौरान हादसा
  • लेंटर गिरने की वजह से उसके नीचे दबने से मजदूर की मौत

फरीदाबाद के संत नगर इलाके में जैक से मकान उठाने के दौरान हुए हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई. दरअसल जिस वक्त मकान को ऊपर उठाने का काम चल रहा था, उसी दौरान लेंटर गिरा पड़ा जिसमें दबने की वजह से एक मजदूर की जान चली गई जबकि 2  गंभीर रूप से घायल हो गए.

हादसे की खबर मिलने के बाद फरीदाबाद पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस और आनन-फानन में तीनों को इलाज के लिए पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन तब तक एक मजदूर की मौत हो चुकी थी.

Advertisement

स्थानीय लोगों के मुताबिक, गलियों में पानी भरे होने के कारण मकान काफी नीचे हो गया था जिसके चलते मकान मालिक जैक लगवाकर मजदूरों की मदद से ऊपर उठवा रहे थे ताकि गलियों का गंदा पानी घर में न घुस पाए.

इसी क्रम में कुछ मजदूर मकान को जैक से उठाने का काम कर रहे थे और हादसा हो गया. मकान का लेंटर भरभरा कर मजदूरों के ऊपर ही गिर पड़ा. दो मजदूर और मिस्त्री लेंटर के नीचे दब गए, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई. 

स्थानीय निवासी वसीम ने बताया कि जैक की मदद से जब मकान को ऊपर उठाने का काम चल रहा था, उसी दौरान लेंटर मजदूरों पर गिर पड़ा जिससे यह हादसा हो गया.

ये भी पढ़ें:

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement