Advertisement

महेंद्रगढ़ स्कूल बस हादसे में 2 और गिरफ्तार, बस ड्राइवर के साथ पी थी शराब, 3 अभी रिमांड पर

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने ड्राइवर धर्मेंद्र के साथ बस में बैठकर शराब पी थी. उसके बाद ड्राइवर बस लेकर बच्चों को स्कूल लाने के लिए निकला था.

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुए स्कूल बस हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए. (ANI/PTI Photo) हरियाणा के महेंद्रगढ़ में हुए स्कूल बस हादसे में 6 बच्चों की मौत हो गई और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हुए. (ANI/PTI Photo)
नवीन कुमार
  • महेंद्रगढ़,
  • 15 अप्रैल 2024,
  • अपडेटेड 10:27 PM IST

हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के कनीना में स्कूल बस दुर्घटना मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अब तक कुल 7 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं और पुलिस को कुछ और लोगों की तलाश कर रही है. पुलिस द्वारा सोमवार को गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों की पहचान गांव सेहलंग निवासी नरेश और भूदेव के तौर पर हुई है. ये दोनों भी आरोपी ड्राइवर के गांव के रहने वाले हैं.  

Advertisement

पुलिस ने इन दोनों को कनीना न्यायालय में एसडीजेएम मेनका सिंह की कोर्ट में पेश किया, जहां से इन्हें 26 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. पुलिस ने जांच में पाया कि स्कूल बस के ड्राइवर ने शराब पी हुई थी और नशे में ड्राइव कर रहा था. सभी आरोपियों के खिलाफ आईपीसी और मोटर व्हीकल एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है. 

इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों में से 4 निट्टू उर्फ हरीश, संदीप, नरेश और भूदेव बस ड्राइवर के दोस्त हैं. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि उन्होंने ड्राइवर धर्मेंद्र के साथ बस में बैठकर शराब पी थी. उसके बाद ड्राइवर बस लेकर बच्चों को स्कूल लाने के लिए निकला था. इस मामले में पुलिस ने सबसे पहले बस ड्राइवर धर्मेंद्र, स्कूल प्रिंसिपल दीप्ति और स्कूल के सचिव होशियार सिंह को गिरफ्तार किया था. इस हादसे में स्कूल बस में सवार 6 बच्चों की मौत हो गई ​थी और कई अन्य को गंभीर चोटें आईं थीं. 

Advertisement

पुलिस ने इन्हें न्यायालय में पेश कर 5 दिन के रिमांड पर लिया था. उनसे पूछताछ की जा रही है. वहीं, पुलिस इस मामले में दबिश दे रही है और कुछ अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी होने की संभावना है. स्कूल बस ड्राइवर धर्मेंद्र का लाइलेंस रद्द करने के लिए प्रशासन ने संबंधित आरटीओ को पत्र लिखा है. इस बीच कनीना में हुए स्कूल बस हादसे के बाद हरियाणा में स्कूल बसों की चेकिंग का अभियान शुरू हुआ ​है.

अब तक 143 स्कूलों की 1260 बसों का निरीक्षण किया गया है. प्रशासन ने 24 पैरामीटर्स सेफ्टी पैरामीटर्स तय किए हैं को इन पर खरा नहीं उतरने पर 406 स्कूल बसों का चालान और तीन बसों को जब्त किया गया है. प्रशासन का कहना है कि सीसीटीवी कैमरा, स्पीड गवर्नर, फर्स्ट एड बॉक्स, जीपीएस सिस्टम, ट्रेंड ड्राइवर और कंडक्टर आदि सभी पैरामीटर्स पर खरा उतरने वाली स्कूल बसों को ही संचालन की अनुमति दी जाएगी.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement