Advertisement

चार बच्चों का बाप... पांच बच्चों वाली साली को लेकर भागा, पत्नी भी है पांचवीं बार प्रेग्नेंट

करनाल में एक शख्स अपनी पत्नी और 4 बच्चों को छोड़कर शादीशुदा साली को लेकर फरार हो गया, साली के भी पांच बच्चे हैं. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी जब पांचवी बार गर्भवती हुई तो वो कुछ देखभाल के लिए अपनी साली को साथ लेकर आया था.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
aajtak.in
  • करनाल ,
  • 13 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

हरियाणा के करनाल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. जहां एक शख्स अपनी पत्नी और 4 बच्चों को छोड़कर शादीशुदा साली को लेकर फरार हो गया. साली के भी पांच बच्चे बताए जा रहे हैं. परिजनों ने इसकी शिकायत स्थानीय थाने में दर्ज कराई है. 

जानकारी के मुताबिक युवक सलीम फरुखाबाद का रहने वाला है. वो अपनी साढू की पत्नी जो रिश्ते में उसकी साली लगती है, उसे लेकर फरार हो गया. इस घटना के सामने आने के बाद हर कोई हैरान है. साली के 5 बच्चे हैं और आरोपी युवक के 4 और उसकी पत्नी पांचवीं बार गर्भवती है.  

Advertisement

चार बच्चों बाप 5 बच्चों की मां साली को लेकर भागा

बताया जा रहा है कि आरोपी की पत्नी जब पांचवी बार गर्भवती हुई तो वो देखभाल के लिए अपनी साली को घर ले आया. फिर उसी को लेकर रफुचक्कर हो गया. जीजा-साली के फरार होने की जानकारी भी पांच दिन बाद घर के लोगों को लगी. जिसके बाद स्थानीय थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई. 

आरोपी की पत्नी भी है पांचवीं बार गर्भवती 

पीड़ित परिवार में अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि आरोपी यूपी के फरुखाबाद का रहने वाला है. करनाल के घरौंडा के एक गांव में रहता है. उसके चार बच्चे हैं और उसकी पत्नी गर्भवती है. पत्नी की देखभाल के लिए वो अपनी साली को लेने आया था. बार बार अनुरोध करने पर परिजनों ने महिला को जीजा के साथ भेज दिया. दोनों के बीच लंबे समय से प्रेम प्रसंग चल रहा था. जिसकी भनक किसी को नहीं थी. 

Advertisement

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की

अब करीब 6, 7 दिन बीत गए हैं और जीजा साली दोनों का अबतक कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस के साथ परिजन भी दोनों को तलाश रहे हैं. वहीं पुलिस का कहना है कि जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा. 

(रिपोर्ट- कमलदीप)

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement