
हरियाणा की गुरुग्राम पुलिस ने गर्भपात करने के जुर्म में एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि डॉक्टर फर्जी मेडिकल रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट से क्लिनिक चला रहा था. फिलहाल, आरोपी डॉक्टर को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के रिमांड पर लिया है और पूछताछ कर रही है. साथ ही पुलिस डॉक्टर के सर्टिफिकेट की जांच में भी जुट गई है.
दरअसल, गुरुग्राम के थाना सेक्टर-9 के एसएचओ संदीप ने बताया कि 23 नवंबर 2023 को एक महिला ने थाने में शिकायत दी कि एक शख्स ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. जब वह गर्भवती हो गई, तो जबरन उसका गर्भपात भी करवा दिया. जब आरोपी पर शादी का दबाव बनाया, तो उसका मोबाइल और सोने की चेन लेकर फरार हो गया.
ये भी पढ़ें- डॉक्टर के डॉक्युमेंट्स चुराए… फिर शुरू हुआ गर्भवती महिलाओं की सोनोग्राफी का खेल, आरोपी हुआ फरार
अबॉर्शन करने वाले डॉक्टर को किया गिरफ्तार
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. गहनता से तफ़तीश की, तो आरोपी ने जुर्म कबूल कर लिया और बताया कि उसने पीड़िता का अबॉर्शन करने वाले डॉक्टर का MCI रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट फर्जी है. पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए MCI का फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट तैयार कराकर क्लीनिक चलाने और अबॉर्शन करने वाले डॉक्टर को गिरफ्तार कर लिया.
गुरुग्राम के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में प्रैक्टिस की
आरोपी डॉक्टर की पहचान मोहम्मद सौरभ के रूप में हुई है. आरोपी डॉक्टर से पूछताछ में पता चला कि उसने चीन से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त की थी. इसके बाद वह भारत आकर MCI का पेपर पास नहीं कर सका. फिर उसने MCI का फर्जी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट बनवाकर साल 2014 से 2017 तक इस्लामपुर, गुरुग्राम में स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में फर्जी MCI सर्टिफिकेट के आधार पर प्रैक्टिस की.
8 हजार रुपये लेकर किया था महिला का गर्भपात
अब वह गुरुग्राम के नाथूपुर में गॉड ब्लेस हेल्थ नामक क्लिनिक चला रहा है. इससे पहले वह भवानी एनक्लेव सेक्टर-9A, गुरुग्राम में क्लीनिक चलाता था, जिसे उसने नवंबर 2023 में बंद कर दिया था. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने यह भी बताया कि मई 2023 में एक व्यक्ति इसके पास एक महिला का गर्भपात करवाने के लिए लेकर आया था, जिससे 8 हजार रुपये लेकर उस महिला का गर्भपात किया था.