Advertisement

हरियाणा में लिव इन पार्टनर की हत्या, आरोपी थाने जाकर बोला- उसे मार दिया, लाश घर में पड़ी

सरोज पिछले 8 महीने से अपने पति को छोड़कर प्रेमी के साथ लिव इन में रहने लगी थी. दोनों के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था. आज सुबह प्रेमी पुलिस थाने पहुंचा. उसने पुलिस को बताया कि प्रेमिका की हत्या कर दी है और शव घर में ही पड़ा हुआ है.

दादरी में लिव इन पार्टनर की हत्या (Photo Aajtak). दादरी में लिव इन पार्टनर की हत्या (Photo Aajtak).
प्रदीप कुमार साहू
  • चरखी दादरी,
  • 16 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 5:24 PM IST

हरियाणा के दादरी शहर के वार्ड-16 स्थित एक मकान में लिव इन रिलेशनशिप में रहने वाले एक व्यक्ति ने चुन्नी से गला दबाकर प्रेमिका की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी संदीप खुद चलकर सिटी पुलिस थाने पहुंचा और अपने जुर्म का इकरार किया. इसके बाद पुलिस उसे लेकर मकान पर पहुंची तो वहां फर्श पर उसकी प्रेमिका सरोज का शव पड़ा मिला. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सिविल अस्पताल पहुंचाया. जहां शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया. वहीं पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.

दरअसल, 35 साल की महिला सरोज मूलरूप से दादरी के गांव कलियाणा की रहने वाली थी. उसकी शादी बादशाहपुर हुई थी और उसके दो बच्चे भी हैं. पति से अनबन होने के कारण वह पिछले करीब आठ माह से बलकरा गांव निवासी संदीप के साथ दादरी के वार्ड-16 स्थित एक किराए के मकान में लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी.

Advertisement

चुनरी से घोट दिया सरोज का गला

संदीप पेशे से चालक है और 15 सितंबर की शाम ही वो घर आया. शनिवार सुबह सरोज और संदीप के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और इसके बाद संदीप ने सरोज की चुन्नी से गला दबाकर हत्या कर दी. इसके बाद प्रेमिका के शव को फर्श पर ही छोड़कर सिटी थाने पहुंच गया.

देखें वीडियो...

थाने जाकर बोला- प्रेमिका की हत्या कर दी

संदीप बस स्टैंड चौकी पहुंचा. उसने पुलिस को बताया कि उसने लिव इन पार्टनर सरोज की हत्या कर दी है. शव मकान की रसोई के सामने पड़ा हुआ है. बस स्टैंड चौकी प्रभारी संदीप पिलानिया और सिटी एसएचओ राजकुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस के पहुंचने के बाद एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और रसोईघर के सामने पड़े शव की जांच की. वहीं, पुलिस को सरोज के गले से चुन्नी भी बरामद हुई है. सरोज की मां और भाई भी मौके पर पहुंचे. उन्होंने संदीप पर सरोज की हत्या करने का आरोप लगाया है.

Advertisement

पुलिस का यह है कहना

सिटी पुलिस थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि आरोपी संदीप ने पुलिस थाना पहुंचकर प्रेमिका की हत्या करने की बात कबूल की है. संदीप की निशानदेही पर पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया तो उसकी प्रेमिका शव रसोईघर में पड़ा हुआ था. मौके पर मृतका के परिजनों को बुलाया और एफएसएल टीम ने जांच के दौरान चुन्नी भी बरामद की है. आरोपी को हिरासत में लेते हुए हत्या का केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement