Advertisement

हरियाणा: मानेसर में होटल के रूम में मृत मिले युवक- युवती, प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका

मानेसर में होटल हवेली में एक युवक युवती के शव मिलने से हड़कंप मच गया. प्राथमिक जांच में पुलिस ने आशंका जताई है कि प्रेम प्रसंग में अनबन के बाद युवक ने पहले युवती को गोली मारी उसके बाद खुद को गोली मारकर जान दे दी.

मानेसर में होटल के रूम में मृत मिले युवक- युवती, प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका (सांकेतिक तस्वीर) मानेसर में होटल के रूम में मृत मिले युवक- युवती, प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका (सांकेतिक तस्वीर)
नीरज वशिष्ठ
  • मानेसर,
  • 26 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 1:10 PM IST

हरियाणा में मानेसर एरिया के NH 48 पर होटल हवेली में एक युवक युवती के शव मिलने से हड़कंप मच गया. शुरुवाती जांच में ऐसा प्रतीत हो रहा था की यह प्रेम प्रसंग में अनबन के बाद युवक ने पहले युवती को गोली मारी उसके बाद खुद को गोली मारकर जान दे दी.

होटल में पटौदी का रहने वाला 22 साल का युवक निखिल लोकरा शिकोहपुर गांव की रहने वाली 22 साल की लड़की कोमल के साथ ठहरा हुआ था. दोनों की डेड बॉडी होटल के कमरे से मिली. उन्हें गोली लगी हुई थी.
 
एसीपी मानेसर की मानें तो युवक और युवती सोमवार को देर रात इस होटल में पहुंचे थे और अगली सुबह जब देर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुला तो होटल संचालक ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने लड़की के परिजनों को मौके पर बुलवाया और उन्हीं की मौजूदगी में कमरे के दरवाजे को तोड़ा गया. अंदर दोनों के खून से सने शव पड़े थे.

Advertisement

एसीपी मानेसर की मानें तो युवक और युवती इससे पहले भी इस होटल में चार बार आ चुके हैं. वहीं मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज को अपने कब्जे में लिया है और सिलसिलेवार तरीके से मामले की जांच में जुटी है. पुलिस की मानें तो होटल के कमरे में ऐसी कोई खिड़की या जंगला मौजूद नहीं है जहां से कोई अंदर आये और दोनों को गोली मार कर मौके से फरार हो जाये.

बहरहाल मौके पर फोरेंसिक टीम को बुलाया गया और फोरेंसिक टीम ने दोनों के हाथों पर बारूद के सेम्पल है या नही इसके नमूने ले मामले की जांच शुरू कर दी है. बहरहाल गुरुग्राम पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में ले मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement