Advertisement

महिला ने की गांव में कारखाना लगाने की मांग, हंसी उड़ाते हुए CM खट्टर बोले- 'चंद्रयान-4 में तुम्हें भेज देंगे' 

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ‘एक्स’ पर लिखा, महिलाओं के प्रति तिरस्कार और अपमान का भाव, भाजपा/आरएसएस के डीएनए में ही है! हरियाणा के भाजपाई सीएम सत्ता के अहंकार में, उसी 'महिला विरोधी सोच' का प्रर्दशन बेशर्मी से कर रहे हैं!

मनोहर लाल खट्टर- फाइल फोटो मनोहर लाल खट्टर- फाइल फोटो
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 08 सितंबर 2023,
  • अपडेटेड 1:37 AM IST

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान पड़ोसी गांव में कारखाना खोलने की मांग कर रही एक महिला का कथित तौर पर मजाक उड़ाते हुए कहा कि उसे चंद्रयान-4 मिशन पर भेजा जाएगा. सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो में महिला को अपने पड़ोसी गांव भटोल जट्टां में एक कारखाना स्थापित करने के लिए कहते हुए सुना जा सकता है ताकि महिलाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा हो सकें. यह वीडियो कहां का है, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है. खट्टर इस समय अपने जनसंवाद कार्यक्रम के तहत हिसार जिले में हैं.

Advertisement

वीडियो को आम आदमी पार्टी ने X (ट्विटर) पर शेयर किया है. गुरुवार (7 सितंबर) दोपहर लगभग 2 बजे आम आदमी पार्टी ने ये वीडियो ट्विट कर लिखा, 'अगली बार #Chandrayaan जाएगा तो उसमें तुमको भेज देंगे. धिक्कार है ऐसे मुख्यमंत्री पर. जिन्हें जनता ने सेवा करने के लिए चुना था आज वही जनता का मज़ाक़ उड़ा रहे हैं. महिला का अपराध इतना था कि उसने रोजगार के लिए फैक्ट्री मांगी. यही मांग अगर मोदी जी के अरबपति मित्रों ने अपने व्यक्तिगत फ़ायदे के लिए की होती तो खट्टर साहब उन्हें गले लगाकर पूरी सरकार को उसकी सेवा में लगा देते.'

विपक्षी कांग्रेस और आप ने खट्टर की ‘चंद्रयान’ टिप्पणी को लेकर गुरुवार को उन पर हमला बोला.

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ‘एक्स’ पर लिखा, महिलाओं के प्रति तिरस्कार और अपमान का भाव, भाजपा/आरएसएस के डीएनए में ही है! हरियाणा के भाजपाई सीएम सत्ता के अहंकार में, उसी 'महिला विरोधी सोच' का प्रर्दशन बेशर्मी से कर रहे हैं!

Advertisement

उन्होंने लिखा, 'एक महिला के ये कहने पर कि- उसके क्षेत्र में फैक्ट्री लगा दी जाए..ताकि उसे और वहां की अन्य महिलाओं को भी रोज़गार मिल सके! मुख्यमंत्री खट्टर सार्वजानिक तौर पर उपहास उड़ाते हुए कहते हैं कि- 'अगली बार जब चंद्रयान चांद पर जाएगा, तो उसमें तुम्हें भेज दूंगा.'

उन्होंने यह भी कहा कि जन्माष्टमी के पावन अवसर पर जनता हरियाणा से मध्यप्रदेश तक इनका अहंकार तोड़ेगी और दिन में ही चांद-तारे भी दिखाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement