Advertisement

Sonipat: बचपन से मेरी बेटी गूंगी थी, दहेज के लिए उसे मार डाला... पिता ने लगाया हत्या का आरोप

सोनीपत में एक शादीशुदा गूंगी महिला की इंजेक्शन लगने से मौत हो गई. महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाया और थाने में शिकायत दर्ज कराई. मृतक महिला के भाई अमित का कहना है कि इलाज के बहाने उसकी बहन को सांस रोकने का इंजेक्शन लगवाया गया. जिसकी वजह से उसकी बहन की मौत हुई.

सरिता (फाइल- फोटो) सरिता (फाइल- फोटो)
पवन राठी
  • सोनीपत,
  • 16 फरवरी 2023,
  • अपडेटेड 8:03 PM IST

हरियाणा के सोनीपत में इंजेक्शन लगने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई. ससुराल वाले उसे निजी अस्पताल ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. घटना की सूचना मिलते ही महिला के मायके वाले मौके पर पहुंचे और उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया. मृतक महिला के परिजनों ने दहेज हत्या का आरोप लगाया और पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. 

Advertisement

गांव पट्टी ब्रह्मणा निवासी महावीर ने बताया कि उनके 5 बच्चे हैं और सरिता सबसे छोटी थी और जन्म से गूंगी थी. उन्होंने बेटी की शादी ढाई साल पहले सनपेड़ा के रहने वाले सुनील से कराई थी. ससुराल वाले सरिता के साथ मारपीट कर उसे दहेज के लिए परेशान करते थे.

सरिता का इलाज गन्नौर के निजी अस्पताल में चल रहा था. भाई अमित का आरोप है कि इलाज के बहाने गांव में उसकी बहन को सांस रोकने वाला  इंजेक्शन लगवाया. जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और बहन ने दम तोड़ दिया. 

वहीं मृतक सरिता के पति ने बताया कि वह ओर उसके पिता अपनी ड्यूटी पर गए थे.  शाम को वह घर आए तो पता चला की इंजेक्शन लगवाने के बाद सरिता की तबीयत खराब हो गई.  जिसके बाद वह उसे गन्नौर के निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे. लेकिन वहां उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद से हम सब सदमे में हैं.

Advertisement

इस मामले पर एसीपी आत्माराम बिश्नोई का कहना है कि महिला के परिजनों की शिकायत पर दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. मृतक महिला की शादी 2020 में सुनील नाम के युवक से हुई थी. मामले की जांच चल रही है. उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा.
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement