Advertisement

गुरुग्राम के पार्श्वनाथ सिटी में लगी भीषण आग, लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला

गुरुग्राम के सेक्टर 48 स्थित पार्श्वनाथ सिटी की छठी मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में अचानक आग लग गई. लोगों ने तुरंत घटना की सूचना दमकल विभाग को दी. सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और फ्लैट में रह रहे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. साथ ही दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.

दमकल की 3 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. दमकल की 3 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
नीरज वशिष्ठ
  • गुरुग्राम,
  • 01 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST

हरियाणा के गुरुग्राम में एक सोसायटी में भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. वहीं शुरुआती जांच में सामने आया है कि आग घर के बाहर रखे दीयों या लड़ियों (सजावट के लिए लगाई गई लाइट) से लगी होगी. हालांकि, दमकल विभाग ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

Advertisement

घटना गुरुग्राम के सेक्टर 48 स्थित पार्श्वनाथ सिटी की है. यहां 6वीं मंजिल पर स्थित एक फ्लैट में अचानक आग लग गई. लोगों ने तुरंत घटना की सूचना दमकल विभाग को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने फ्लैट में रह रहे लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. वहीं, दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

ये भी पढ़ें- गुरुग्राम: फायर बॉल बनाने वाली कंपनी में लगी भीषण आग, सिक्योरिटी गार्ड समेत चार की मौत

बिहार के चार युवकों की जलकर मौत

बता दें कि पिछले महीने ही 26 अक्टूबर को गुरुग्राम के एक मकान में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई थी. यह आग सरस्वती एनक्लेव स्थित एक मकान में लगी थी. दरअसल, देर रात सरस्वती एनक्लेव के जे ब्लॉक स्थित मकान के कमरे में शॉर्ट सर्किट की वजह से भीषण आग लग गई. घटना के वक्त मृतकों के परिजन किसी अन्य कमरे में सो रहे थे.

Advertisement

हादसे में कमरे में सो रहे चार युवकों की मौत हो गई, जिनकी उम्र 17 साल, 22 साल, 24 साल और 28 साल थी. जानकारी के अनुसार, चारों मृतक बिहार के रहने वाले थे और गुरुग्राम के सरस्वती एनक्लेव में रहते थे. वे जे ब्लॉक हवा महल के नजदीक एक कमरे में किराए पर रहते थे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement