Advertisement

Haryana: तेज रफ्तार मर्सिडीज ने कार को मारी टक्कर, बाइक सवार दोस्तों की गई जान, CCTV में कैद हुआ हादसा

सोनीपत में तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने पहले एक कार को टक्कर मारी और फिर बाइक सवार दो युवक उसकी चपेट में आ गए. इस हादसे में घायल हुए दोनों युवकों की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है.

सड़क हादसे में दो युवकों की मौत सड़क हादसे में दो युवकों की मौत
पवन राठी
  • सोनीपत ,
  • 11 फरवरी 2025,
  • अपडेटेड 5:07 PM IST

हरियाणा के सोनपत में रफ्तार का कहर देखने को मिला. नेशनल हाईवे-44 पर अंतरराष्ट्रीय मंडी के पास  तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने पहले एक कार को टक्कर मारी और फिर बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. इस दर्दनाक हादसे में दोनों युवकों की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. यह पूरी घटना की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई है, जो दिल दहला देने वाली है.

Advertisement

हादसे में जान गंवाने वाले 31 वर्षीय बलराम पांची जाटान गांव का रहने वाला था, जबकि 35 वर्षीय जितेंद्र भांवर गांव का निवासी था. बलराम बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में नाइट पेट्रोलिंग करने वाली कंपनी में काम करता था और अविवाहित था. वहीं, जितेंद्र चाय की दुकान चलाता था और उसके दो बच्चे हैं.

दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार युवकों की मौत 

रविवार देर रात बलराम और जितेंद्र अपनी बाइक से गन्नौर से मुरथल की ओर जा रहे थे. जब वो अंतरराष्ट्रीय मंडी के पास पहुंचे, तो एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार ने आगे चल रही कार को टक्कर मार दी. टक्कर लगते ही आगे वाली कार का संतुलन बिगड़ गया और वह बाइक को टक्कर मारती हुई पलट गई. इस घटना में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही बड़ी औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के भेजा. इस दर्दनाक हादसे पर पुलिस प्रवक्ता रविंद्र कुमार ने बताया कि हादसे में शामिल मर्सिडीज कार चंडीगढ़ नंबर की है. गाड़ी चालक की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उसे गिरफ्तार किया जाएगा.

पुलिस जांच में जुटी, आरोपी की तलाश जारी

इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में गम का माहौल है. पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कह रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement