Advertisement

पलवल तक पहुंची नूंह और गुरुग्राम में हुई हिंसा की आग, उपद्रवियों ने फूंके 4 ट्रक और एक बाइक

हरियाणा के मेवात और सोहना में दो समुदायों के बीच जबरदस्त बवाल हुआ. देखते ही देखते हिंसा की आग गुरुग्राम, फरीदाबाद तक पहुंच गई. अब इस हिंसा का शिकार पलवल भी बना है. यहां मंगलवार की सुबह होडल से पुनहाना सड़क मार्ग पर दंगाइयों ने सामान से भरे 4 ट्रकों को आग के हवाले कर दिया. पुलिस का कहना है कि इलाके में शांति व्यवस्था बनी हुई है. पुलिस की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं.

हिंसा में जली हुई ट्रक. हिंसा में जली हुई ट्रक.
सचिन गौड़
  • पलवल,
  • 01 अगस्त 2023,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

हरियाणा के नूंह और गुरुग्राम के सोहना में हुई हिंसा की आग अब पलवल तक पहुंच गई है. होडल से पुनहाना सड़क मार्ग पर दंगाइयों ने समान से भरे चार ट्रकों को और मस्जिद के पास एक बाइक को आग के हवाले कर दिया. वहीं, पलवल के परशुराम कॉलोनी में भी झुग्गियों में आग लगा दी गई.

इस दौरान सभी झुग्गियां जलकर राख हो गईं. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार की सुबह होडल से पुनहाना सड़क मार्ग पर दंगाइयों ने सामान से भरे 4 ट्रकों में आग लगा दी और ट्रकों में भरे सामान को लूटकर ले गए.

Advertisement

कपड़े की दुकानों में भी लूटपाट

वहीं, होडल में गांधी चौक पर स्थित रेडीमेड कपड़े की तीन दुकानों के शटर को तोड़कर समानों को लूट लिया गया. साथ ही पुराना जी.टी रोड पर स्थित एक साइकिल की दुकान का शटर तोड़कर दुकान में रखी साइकिलों को कुछ लोग लूट ले गए.

माहौल को खराब करने की कोशिश- SP

घटना स्थल पर पहुंचे एसपी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि नूंह में जो घटना हुई है वह गलत है. कुछ शरारती तत्वों द्वारा समाज में माहौल को खराब करने की कोशिश की गई है. नूंह में हुई घटना को लेकर पलवल में भी कुछ शरारती तत्वों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ की है और ट्रकों में आग लगा दी हैं. साथ ही कुछ दुकानों के शटर तोड़कर सामान भी ले गए हैं. होडल, पलवल में मौजूद मस्जिद में तोड़फोड़ की गई है.

Advertisement

जिले में धारा 144 लागू, इंटरनेट बंद

एसपी ने आगे बताया कि जिले में धारा 144 लगा दी गई है और इंटरनेट सेवा फिलहाल बंद कर दी गई हैं. इसके अलावा स्कूलों में भी अगले आदेश तक छुट्टी कर दी गई है. जिन लोगों ने गाड़ियों में तोड़फोड़ और आग लगाई है उन सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया जाएगा. ऐसे लोगों की पहचान के लिए शहर में सीसीटीवी कैमरों की मदद ली जा रही है. किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा. फिलहाल, स्थिति सामान्य बनी हुई है और शहर में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement