Advertisement

लुकआउट नोटिस, इनाम का ऐलान और... जानिए दिव्या पाहुजा मर्डर केस में अबतक क्या कुछ हुआ

मॉडल दिव्या पाहुजा के शव को ठिकाने लगाने वाले बलराज गिल और रवि बांगा के खिलाफ पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया है. पुलिस का कहना है कि दोनों के विदेश भागने की संभावना को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा. 

नीरज वशिष्ठ
  • गुरुग्राम ,
  • 11 जनवरी 2024,
  • अपडेटेड 10:42 PM IST

मॉडल दिव्या पाहुजा के शव को ठिकाने लगाने वाले बलराज गिल और रवि बांगा के खिलाफ पुलिस ने लुकआउट नोटिस जारी किया है. इनकी जानकारी देने वाले को 50-50 हजार रुपये इनाम दिया जाएगा. साथ ही दिव्या के शव के बारे में बताने वाले को भी 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.

एसीपी क्राइम वरुण दहिया के मुताबिक, गुरुग्राम पुलिस ने बलराज गिल और रवि बांगा के लुकआउट नोटिस जारी कर दिए हैं. ताकि ये दोनों आरोपी देश छोड़कर न भाग सकें. दोनों के विदेश भागने की संभावना को देखते हुए यह कदम उठाया गया है.

Advertisement

दो जनवरी की रात होटल में हुई थी मॉडल दिव्या की हत्या

बताते चलें कि दो जनवरी की रात गुरुग्राम के होटल में मॉडल दिव्या की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड को होटल के मालिक अभिजीत ने अंजाम दिया था. उसने होटल के कर्मचारी ओम प्रकाश और हेमराज की मदद से शव को ठिकाने लगाने के लिए बलराज और रवि बांगा के सपुर्द कर दिया था.

पंजाब के पटियाला बस स्टैंड से बरामद हुई थी कार

बलराज और रवि बांगा शव को कार में रखकर फरार हो गए थे. पुलिस ने कार को पंजाब के पटियाला बस स्टैंड से बरामद कर लिया था. मगर, दिव्या के शव का कोई सुराग नहीं मिल सका था. इस हत्याकांड में पुलिस ने मेघा को भी गिरफ्तार किया था. उस पर दिव्या का फोन, डॉक्यूमेंट और हत्या में प्रयुक्त हथियार खुर्दबुर्द करने का आरोप है.

Advertisement

पुलिस पूछताछ में सहयोग नहीं कर रहा अभिजीत

वरुण दहिया का कहना है कि गुरुग्राम पुलिस की 6 टीमें दिल्ली, हरियाणा, राजिस्थान और पंजाब में शव की तलाश में जुटी हुई हैं. इसके अलावा बलराज और रवि बांगा की भी तलाश की जा रही है. जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा. 

अभिजीत की 5 दिन की रिमांड पूरा होने के बाद उसे 6 दिन की रिमांड पर लिया गया है. वो पुलिस का सहयोग नहीं कर रहा है. हत्या में प्रयुक्त हथियार कहा है, इसका भी अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement