Advertisement

मोटर व्हीकल एक्ट पर लोगों को जागरूक करेगी हरियाणा पुलिस, चलाएगी अभियान

हरियाणा पुलिस सड़क सुरक्षा मानक और संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के तहत उनके अनुपालन को बढ़ावा देने के लिए 13 से 15 सितंबर तक राज्य भर में तीन दिवसीय जागरूकता अभियान चलाएगी.

हरियाणा पुलिस (फाइल फोटो) हरियाणा पुलिस (फाइल फोटो)
aajtak.in
  • नई दिल्ली,
  • 12 सितंबर 2019,
  • अपडेटेड 8:29 PM IST

  • हरियाणा पुलिस तीन दिन चलाएगी जागरूकता अभियान
  • संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चलाएगी अभियान

नए मोटर व्हीकल एक्ट के तहत लोगों के भारी भरकम चालान काटे जा रहे हैं. जिसको लेकर अब हरियाणा पुलिस तीन दिन के लिए जागरूकता अभियान चलाने वाली है. हरियाणा पुलिस सड़क सुरक्षा मानक और संशोधित मोटर व्हीकल एक्ट 2019 के तहत उनके अनुपालन को बढ़ावा देने के लिए 13 से 15 सितंबर तक राज्य भर में तीन दिवसीय जागरूकता अभियान चलाएगी.

Advertisement

इससे पहले बुधवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव के बाद हरियाणा में काटे जा रहे भारी-भरकम चालान पर रियायत बरतने की बात कही थी. साथ ही मुख्यमंत्री खट्टर ने लोगों को जागरूक बनाने की भी बात कही थी.

उन्होंने कहा था कि डेढ़ महीने तक लोगों को नए नियमों के बारे में बताया जाएगा. हालांकि, उन्होंने कहा कि लोगों के चालान भी किए जाएंगे लेकिन साथ में हमारी प्राथमिकता उन्हें जागरूक करना भी होगा.

खट्टर से जब यह पूछा गया कि क्या आने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पहले भारी भरकम चालान करने वाली हरियाणा सरकार अब सॉफ्ट रुख अपनाते हुए लोगों को अवेयर करने की बात कर रही है, जवाब में वो कुछ नहीं बोले और सवाल को टाल दिया.

हालांकि, मुख्यमंत्री खट्टर ने अन्य प्रदेशों की तरह मोटर व्हीकल एक्ट के जुर्माने से राहत देने या नहीं देने के सवाल पर भी गोलमोल जवाब दिया. खट्टर ने माना कि प्रदेश में अभी भी 70 से 80 फीसदी लोग ऐसे हैं जो लगातार नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं और बिना चालान के मानने वाले नहीं हैं.

Advertisement

खट्टर के नरम रुख अपनाने की बात के बाद हरियाणा पुलिस ने तीन दिन तक जागरूकता अभियान चलाने की बात कही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement