Advertisement

Gurugram: सहकर्मी की पत्नी से फोन पर अश्लील बात, किडनैप के बाद सफाईकर्मी की हत्या

गुरुग्राम में एक सफाईकर्मी को किडनैप कर उसकी हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. एसीपी सिटी के मुताबिक नरेश की हत्या रंजिश के चलते की गई है. मृतक नरेश ने हत्यारोपी रामवीर की पत्नी से फोन पर अश्लील बात की थी जिसे लेकर रामवीर ने रंजिश पाल ली थी. हत्या के बाद से सभी आरोपी फरार हैं, जल्द ही उन्हें पकड़ लिया जाएगा.

(प्रतीकात्मक फोटो) (प्रतीकात्मक फोटो)
नीरज वशिष्ठ
  • गुरुग्राम ,
  • 29 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 5:50 PM IST

हरियाणा के गुरुग्राम से एक सफाईकर्मी की हत्या का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मृतक ने अपने किसी सहकर्मी की पत्नी से फोन पर अश्लील बात की थी. जिसके कारण इस घटना को अंजाम दिया गया. पहले सफाईकर्मी का किडनैप किया गया फिर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौक पर पहुंची शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की.

Advertisement

एसीपी सिटी के मुताबिक नरेश की हत्या रंजिश के चलते की गई है. मृतक नरेश ने हत्यारोपी रामवीर की पत्नी से फोन पर अश्लील बात की थी जिसे लेकर रामवीर ने रंजिश पाल ली थी.

सफाईकर्मी का किडनैप फिर हत्या 

गुरुवार रामवीर ने अपने साथियों के साथ मिलकर नरेश का अपहरण किया और उसकी हत्या कर दी. आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. 

पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की

मृतक के परिजनों ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया कि घटना के समय रामवीर ऑफिस में ही था. नरेश के ऑफिस पहुंचते ही रामवीर ने गालियां देनी शुरू कर दी. जब उसने ऐसा करने से रोका तो रामवी ने अपने साथियों को बुला लिया और नरेश को उठाकर ले गए. पहले नरेश को जमकर पीटा गया फिर उसकी हत्या कर दी. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement